देश

#Jharkhand : हेमंत सोरेन ने ED अफ़सरों के ख़िलाफ़ SC/ST एक्ट के तहत दर्ज कराई FIR

TRUE STORY
@TrueStoryUP
पलट वार…

झारखण्ड CM हेमंत सोरेन ने ED अफसरों के खिलाफ SC/ST एक्ट के तहत दर्ज कराई FIR, एजेंसी ने उनके दिल्ली आवास पर की थी छापेमारी..

झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन ने प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारियों के खिलाफ SC/ST एक्ट के तहत FIR दर्ज कराई है।हेमंत सोरेन ने कपिल राज, देवव्रत झा, अनुपम कुमार, अमन पटेल और अन्य ईडी के अधिकारियों के खिलाफ शिकायत दी थी. उन्होंने अपनी शिकायत में कहा कि इन अधिकारियों ने 30 जनवरी को दिल्ली स्थिति आवास पर छापेमारी की थी. इसके जरिए मुझे और मेरे पूरे समुदाय को परेशान करने और बदनाम करने की कोशिश की गई।

उन्होंने अपनी शिकायत में कहा कि ” 27 और 28 जनवरी को मैं दिल्ली के दौरे पर था, इस दौरान मैं दिल्ली स्थित 5/1 शांति निकेतन, जिसे झारखंड राज्य द्वारा निवास और ऑफिस यूज के लिए लीज पर लिया गया है, मैं उसमें रुका था. मुझे पता चला कि इन अधिकारियों ने मेरे आधिकारिक आवास पर तलाशी ली थी. ये छापेमारी मुझे सूचना दिए बिना की गई थी”….

#JharkhandCM #HemantSoren