उत्तर प्रदेश राज्य

#jaunpur : रिश्तेदारी मे होली मिलन करके लौट रहे दो युवकों की हादसे में मौत!

संवाद न्यूज एजेंसी, जौनपुर

सोमवार को रिश्तेदारी मे होली मिलन करके लौट रहे दो युवक गुरैनी बाजार में चार पहिया वाहन की चपेट में आ गए। हादसे में दोनों युवकों की मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

पुलिस के मुताबिक, नगर के पोस्ट ऑफिस मोहल्ला निवासी सनोज यादव उर्फ नाटे (38) पुत्र स्व. लालचंद्र यादव और इसी मोहल्ला के दिलीप यादव (30) पुत्र स्व. गोरखनाथ यादव दोपहर बाद क्षेत्र के सफीपुर रिश्तेदारी में होली मिलने गए थे। वापस लौटते समय गुरैनी बाजार में सामने से आ रहे अज्ञात चार पहिया वाहन उनकी बाइक में टक्कर मार कर फरार हो गया।

हादसे में दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस दोनों घायलों को पीएचसी सोंधी ले गई, जहां हालत गंभीर देख डॉक्टर ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जिला अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टर ने दोनों युवकों को मृत घोषित कर दिया। घटना से दोनों परिवारों में कोहराम मचा है। सनोज नगर मे वेल्डिंग का काम करता था। जबकि दिलीप आजमगढ़ जनपद के फुलैस मे एक निजी स्कूल मे ड्राइविंग का काम करता था। थानाध्यक्ष दीपेंद्र सिंह ने बताया कि दुर्घटना में घायल दोनों बाइक सवार की मौत की जानकारी मिली है। शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा ह। तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा।