खेल

ईशान किसान ने तोडा बांग्लादेश का घमंड, वनडे में जड़ दिया दोहरा शतक

IND vs BAN 3rd ODI Live : ईशान किशन की ऐतिहासिक पारी, वनडे में जड़ा सबसे तेज दोहरा शतक

Ishan Kishan Records : बांग्लादेश के खिलाफ तीसरे वनडे में ईशान किशन ने इतिहास रच दिया. वनडे क्रिकेट में दोहरा शतक लगाने वाले वह चौथे भारतीय हैं. ईशान किशन ने सिर्फ 126 गेंदों में 200 रन पूरे किए. इस दौरान उनके बल्ले से 23 चौके और 9 छक्के निकले. इस दोहरे शतक के साथ ही ईशान किशन ने कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए हैं.

भारत के लिए वनडे क्रिकेट में ईशान किशन से पहले सचिन तेंदुलकर, वीरेंद्र सहवाग और रोहित शर्मा ने दोहरे शतक लगाए हैं. हालांकि, ईशान ने सिर्फ 126 गेंदों में ही दोहरा शतक जड़ दिया. वह 131 गेंदों में 210 रन बनाकर आउट हुए. अपनी इस तूफानी पारी में उन्होंने 24 चौके और 10 छक्के जड़े.

शन किशन ने जड़ा वनडे में सबसे तेज दोहरा शतक

ईशान किशन ने सिर्फ 126 गेंदों में अपना दोहरा शतक पूरा किया. इसके साथ ही वनडे क्रिकेट में सबसे तेज दोहरा शतक लगाने का रिकॉर्ड अब उनके नाम हो गया है. उन्होंने वेस्टइंडीज के पूर्व विस्फोटक खिलाड़ी क्रिस गेल को पीछे छोड़ यह महा रिकॉर्ड अपने नाम किया. गेल ने 138 गेंदों में दोहरा शतक लगाया था.

ईशान किशन ने वनडे में बनाया छठा सर्वाधिक स्कोर

ईशान किशन (210) वनडे मैच में छठे सर्वाधिक स्कोर बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं. उनसे पहले रोहित शर्मा 264, मार्टिन गप्टिल 237 नाबाद, वीरेंद्र सहवाग 219, क्रिस गेल 215 और फखर ज़मां नाबाद 210 हैं.

इन रिकॉर्ड को भी ईशान ने किया अपने नाम

ईशान किशन अब बांग्लादेश के खिलाफ वनडे मैच में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज़ बन गए हैं. उनके पहले यह रिकॉर्ड वीरेंद्र सहवाग (175) के नाम था. इसके अलावा ईशान किशन वनडे में सबसे तेज 150 रन बनाने वाले बल्लेबाज़ भी बन गए हैं.

ईशान किशन ने अपनी पारी में कुल 10 छक्के लगए.