कोलकत्ता: आईपीएल के सेमीफाइनल में जिस समय कोलकत्ता नाइट्स राइडर ने हैदराबाद की पूरी टीम को 150 रन पर सिमटने वाली थी। फिर नौवें नंबर पर राशिद खान बैटिंग करने आया। नौवें नंबर पर था सो उससे ज्यादा उम्मीद नहीं थी। लेकिन पिच पर आते ही राशिद ने पटाखे चलाने शुरू कर दिए। चार छक्के। दो चौके। 10 गेंदों में 34 रन।राशिद ने मैच का रुख बदल दिया।
Fans ask for Indian citizenship for Rashid Khan, Sushma Swaraj gives witty responsehttps://t.co/9b3poILabo
— Express Sports (@IExpressSports) May 25, 2018
ये बड़ा महत्वपूर्ण IPL 2018 का क्वालिफायर मैच था , जो हैदराबाद और कोलकाता के बीच खेला गया था, मैच कोलकाता हारी। 14 रन से। यानी नौवें नंबर के बल्लेबाज ने आतिशबाजी नहीं की होती तो हैदराबाद हार जाती। बैट्समैन का नाम है राशिद खान। राशिद खान जब बॉलिंग के लिए उतरे तो तीन विकेट भी लिये और फिल्डिंग करते दो कैच भी पकड़े। मैन ऑफ द मैच बने। कोई ताज्जुब नहीं कि राशिद के लिए तारीफों की झड़ी लग गई है।
@SushmaSwaraj madam .. Rashid Khan Ko indian citizenship de do please #KKRvsSRH
— oye_Hemant (@Hemantpant29) May 25, 2018
Ma'am @SushmaSwaraj , Is there a way we can keep Rashid Khan in India forever? Please help.
— pathpediwala (@gladiator45) May 25, 2018
राशिद को इंडिया की नागरिकता दो
ट्विटर पर लोगों ने राशिद खान को भारतीय नागरिकता देने की मांग कर दी। अनीश चौधरी नाम ने ट्विटर पर लिखा – क्या किसी तरह से राशिद को भारतीय नागरिकता नहीं दी जा सकती। हम उसे अपने प्लेइंग इलेवन में चाहते हैं। इसी तरह की डिमांग कौस्तुभ नाम के यूजर ने लिखी। इस पर विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने जवाब दिया।
राशिद खान को नागरिकता देने की तमाम मांगें ट्विटर पर देख ली हैं लेकिन इसे नागरिकता देने का अधिकार गृह मंत्रालय के पास है। ये बातें चल ही रही थीं कि अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी ने पीएम नरेंद्र मोदी को टैग करते हुए ट्वीट किया….हम राशिद को नहीं देंगे।
Afghans take absolute pride in our hero, Rashid Khan. I am also thankful to our Indian friends for giving our players a platform to show their skills. Rashid reminds us whats best about Afg. He remains an asset to the cricketing world. No we are not giving him away. @narendramodi
— Ashraf Ghani (@ashrafghani) May 25, 2018
राष्ट्रपति गनी ने राशिद की तारीफ में लिखा – हमें अपने हीरो राशिद खान पर गर्व है….साथ ही भारतीयों को आभार है कि उन्होंने उन्हें खेलने का मौका दिया। राशिद खान उदाहरण हैं इस बात के कि हम अफगानियों में क्या खास है