देश

IPL में धमाकेदार प्रदर्शन से खुश भारतीयों ने सुषमा स्वराज से राशिद खान को भारतीय नागरिकता देने की माँग करी

कोलकत्ता: आईपीएल के सेमीफाइनल में जिस समय कोलकत्ता नाइट्स राइडर ने हैदराबाद की पूरी टीम को 150 रन पर सिमटने वाली थी। फिर नौवें नंबर पर राशिद खान बैटिंग करने आया। नौवें नंबर पर था सो उससे ज्यादा उम्मीद नहीं थी। लेकिन पिच पर आते ही राशिद ने पटाखे चलाने शुरू कर दिए। चार छक्के। दो चौके। 10 गेंदों में 34 रन।राशिद ने मैच का रुख बदल दिया।

ये बड़ा महत्वपूर्ण IPL 2018 का क्वालिफायर मैच था , जो हैदराबाद और कोलकाता के बीच खेला गया था, मैच कोलकाता हारी। 14 रन से। यानी नौवें नंबर के बल्लेबाज ने आतिशबाजी नहीं की होती तो हैदराबाद हार जाती। बैट्समैन का नाम है राशिद खान। राशिद खान जब बॉलिंग के लिए उतरे तो तीन विकेट भी लिये और फिल्डिंग करते दो कैच भी पकड़े। मैन ऑफ द मैच बने। कोई ताज्जुब नहीं कि राशिद के लिए तारीफों की झड़ी लग गई है।

राशिद को इंडिया की नागरिकता दो

ट्विटर पर लोगों ने राशिद खान को भारतीय नागरिकता देने की मांग कर दी। अनीश चौधरी नाम ने ट्विटर पर लिखा – क्या किसी तरह से राशिद को भारतीय नागरिकता नहीं दी जा सकती। हम उसे अपने प्लेइंग इलेवन में चाहते हैं। इसी तरह की डिमांग कौस्तुभ नाम के यूजर ने लिखी। इस पर विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने जवाब दिया।

राशिद खान को नागरिकता देने की तमाम मांगें ट्विटर पर देख ली हैं लेकिन इसे नागरिकता देने का अधिकार गृह मंत्रालय के पास है। ये बातें चल ही रही थीं कि अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी ने पीएम नरेंद्र मोदी को टैग करते हुए ट्वीट किया….हम राशिद को नहीं देंगे।

राष्ट्रपति गनी ने राशिद की तारीफ में लिखा – हमें अपने हीरो राशिद खान पर गर्व है….साथ ही भारतीयों को आभार है कि उन्होंने उन्हें खेलने का मौका दिया। राशिद खान उदाहरण हैं इस बात के कि हम अफगानियों में क्या खास है