खेल

#INDvsWI : भारत ने वेस्टइंडीज़ के ख़िलाफ़ तीन मैच की वनडे सीरीज़ का पहला मुक़ाबला पांच विकेट से जीत लिया!

भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन मैच की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला पांच विकेट से जीत लिया है। बारबाडोस के केंसिंग्टन ओवल में भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और पहले बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज ने 114 रन बनाए। भारत ने पांच विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया और तीन मैच की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली।

भारत ने वेस्टइंडीज को हराया
भारत ने वेस्टइंडीज को पांच विकेट से हरा दिया है। रोहित शर्मा ने चौका लगाकर भारतीय टीम को जीत दिलाई। इस जीत के साथ ही टीम इंडिया ने तीन मैच की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। वेस्टइंडीज ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 114 रन बनाए थे। वेस्टइंडीज के लिए सबसे ज्यादा 43 रन कप्तान शाई होप ने बनाए थे। वहीं, भारत के लिए रवींद्र जडेजा ने तीन और कुलदीप यादव ने चार विकेट लिए थे। इसके जवाब में भारत ने ईशान किशन के 52 रन के दम पर पांच विकेट पर 118 रन बनाए और मैच जीत लिया। वेस्टइंडीज के लिए गुदाकेश मोती ने दो, जायडेन सेल्स और यानिक ने एक-एक विकेट लिया।

भारतीय टीम ने इस मैच में गेंद के साथ कमाल का प्रदर्शन किया और वेस्टइंडीज को छोटे स्कोर पर रोका। हालांकि, इसके बाद टीम इंडिया ने बल्लेबाजी क्रम में काफी प्रयोग किए। रोहित शर्मा और विराट कोहली बल्लेबाजी के लिए आने के मूड में नहीं थे। ईशान और गिल ने पारी की शुरुआत की। सूर्यकुमार तीसरे नंबर पर आए। हार्दिक चौथे और जडेजा पांचवें नंबर पर आए। शार्दुल ने छठे नंबर पर बल्लेबाजी की। हालांकि, भारत के पांच विकेट गिरने के बाद कप्तान रोहित को बल्लेबाजी के लिए आना पड़ा और उन्होंने मैच समाप्त किया।

भारत ने पावरप्ले में 50 रन बनाए
115 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम ने पावरप्ले में 50 रन बनाए हैं। शुभमन गिल के छोटे स्कोर पर आउट होने के बाद ईशान किशन और सूर्यकुमार यादव ने संभलकर बल्लेबाजी की है और टीम इंडिया को जीत की तरफ ले जा रहे हैं।

वेस्टइंडीज की टीम 114 रन पर सिमटी
पहले बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज की टीम 114 रन पर सिमट गई है। कुलदीप यादव ने जायडेन सेल्स को आउट कर वेस्टइंडीज की पारी समाप्त की। सेल्स ने तीन गेंदों का सामना किया, लेकिन अपना खाता नहीं खोल पाए। कुलदीप की गेंद पर हार्दिक पांड्या ने उनका कैच पकड़ा।

टेस्ट के बाद वनडे सीरीज में भी वेस्टइंडीज की टीम भारत को टक्कर देने में नाकाम रही है। इस पारी में वेस्टइंडीज के कप्तान शाई होप के अलावा कोई भी बल्लेबाज लय में नहीं दिखा और किसी ने भी क्रीज में जमने की कोशिश नहीं की। कप्तान होप ने सबसे ज्यादा 43 रन बनाए। उनके अलावा अथानजे 22, किंग 17 और हेटमायर 11 रन ही दहाई का आंकड़ा पार कर पाए। भारत के लिए कुलदीप यादव ने सबसे ज्यादा चार विकेट झटके और वेस्टइंडीज के पुछल्ले बल्लेबाजों को आसानी से आउट किया। वहीं, रवींद्र जडेजा ने तीन विकेट झटके। हार्दिक पांड्या, शार्दुल ठाकुर और मुकेश कुमार को एक-एक विकेट मिला।

अब टीम इंडिया 115 रन का लक्ष्य आसानी से हासिल कर तीन मैच की वनडे सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल करना चाहेगी। हालांकि, पिच से गेंदबाजों को मदद मिल रही है। ऐसे में भारतीय बल्लेबाजों को भी संभलकर खेलना होगा।