खेल

#INDvsAUS ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे एकदिवसीय मैच में भारत को हराकर तीन मैचों की श्रृंखला 2-1 से जीती!

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का तीसरा मुकाबला ऑस्ट्रेलिया ने 21 रन से जीत लिया है। इसके साथ ही कंगारू टीम ने सीरीज भी 2-1 से अपने नाम की। ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत के सामने 270 रन का लक्ष्य रखा। इसके जवाब में टीम इंडिया 248 रन पर सिमट गई और मुकाबला गंवा दिया।


ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 21 रन से हराया
ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे वनडे में भारत को 21 रन से हरा दिया है। इसके साथ ही तीन मैच की सीरीज 2-1 से अपने नाम की है। भारतीय टीम चार साल बाद अपने घर में कोई वनडे सीरीज हारी है। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 269 रन बनाए थे। इसके जवाब में भारत ने अच्छी शुरुआत की थी और विराट कोहली के अर्धशतक के चलते मैच जीतने के करीब पहुंचा था, लेकिन अंत में भारत ने लगातार विकेट गंवाए और पूरी टीम 248 रन पर सिमट गई।

इस सीरीज का पहला मैच भारत ने मुंबई में पांच विकेट से जीता था। उसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने विशाखापट्टनम में दूसरा वनडे 10 विकेट से अपने नाम किया था और अब तीसरा मैच भी जीतकर सीरीज भी जीत ली।

विराट कोहली का अर्धशतक
विराट कोहली का ने 61 गेंद में अपने 50 रन पूरे किए। कोहली ने अपनी पारी में दो चौके और एक छक्का लगाया।

CricketNDTV
@CricketNDTV
3rd ODI: Australia (269) defeat India (248 all out; A Zampa 4/45) by 21 runs, win three-match series 2-1

Himanshu Pareek
@Sports_Himanshu
Australia in their last 3 ODI series in Asia:

-Lost to Pakistan by 2-1
-Lost to Sri Lanka by 3-2
-Won against India by 1-2

They are regaining the form in the ODI World Cup year in the right country.

https://twitter.com/i/status/1638583892851703809

 

ANI_HindiNews
@AHindinews
#INDvsAUS ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे एकदिवसीय मैच में भारत को हराकर तीन मैचों की श्रृंखला 2-1 से जीत ली है।