भारतीय सेना के 18 पर्वतारोहियों की एक टीम ने जम्मू कश्मीर की सबसे ऊंची चोटी माउंट नन (7135 मीटर) पर सफलतापूर्वक चढ़ाई की है। भारतीय सेना की उत्तरी कमान ने यह जानकारी दी है।
ऑस्ट्रेलिया पहुंचा भारतीय वायुसेना का एक दल
वहीं इस बीच भारतीय वायुसेना ने जानकारी दी है कि डार्विन में 19 अगस्त से 08 सितंबर तक होने वाले अभ्यास ‘पिच ब्लैक 2022’ में भाग लेने के लिए भारतीय वायुसेना का एक दल ऑस्ट्रेलिया पहुंच गया है। यह रॉयल ऑस्ट्रेलियाई सेना द्वारा आयोजित एक द्विवार्षिक, बहु-राष्ट्रीय अभ्यास है।