देश

INDIA से डरा आरएसएस : भागवत ने कहा- ‘इंडिया’ की बजाय ‘भारत’ शब्द का इस्तेमाल करें

संघ प्रमुख मोहन भागवत ने ‘इंडिया’ की बजाय ‘भारत’ शब्द का इस्तेमाल करने की बात कही है.

समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक़, भागवत ने असम में एक कार्यक्रम में शामिल होने के दौरान ये बातें कहीं.

मोहन भागवत ने कहा, ”हम सबको ‘इंडिया’ शब्द का उपयोग करना छोड़ देना चाहिए और ‘भारत’ शब्द का उपयोग करना प्रारंभ करें.”

वो बोले, ”कभी कभी अंग्रेज़ी जानने वालों के सामने आपको बोलना पड़ता है, तो भाषा के प्रवाह में इंडिया आ जाता है क्योंकि उनको समझ में आना चाहिए. कोई ज़रूरत नहीं है.”

भागवत कहते हैं, ”जो विशेष नाम होते हैं उनका भाषांतर नहीं किया जाता. दुनिया में कहीं नहीं होता. ऐसे अपना भारत देश है, सदियों से उसका नाम है.”

भागवत बोलते हैं, ”हम बोलने, लिखने में हमेशा भारत कहें. किसी को समझ ना आए तो चिंता नहीं. उसको ज़रूरत है तो समझ लेगा. हमको ज़रूरत नहीं है सबको समझाने की.”

2024 चुनाव के लिए विपक्षी दलों ने अपना गठबंधन बनाया है. इस गठबंधन को इंडिया नाम दिया गया है.

इस नाम के एलान के बाद मोदी सरकार इंडिया नाम पर तंज कसती रही है.