देश

#INDIA राहुल गांधी ने कहा-वो देश पर आक्रमण कर रहे हैं, बेरोज़गारी फैल रही है, देश का पूरा का पूरा धन चुने हुए लोगों के हाथ में जा रहा है!

बैठक के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा, “ये हमारी दूसरी बैठक है. आज बहुत प्रोडक्टिव काम हुआ है. लड़ाई बीजेपी की विचारधारा और उनकी सोच के खिलाफ है.”

“वो देश पर आक्रमण कर रहे हैं. बेरोजगारी फैल रही है. देश का पूरा का पूरा धन चुने हुए लोगों के हाथ में जा रहा है और इसलिए जब हम बातचीत कर रहे थे तो हमने अपने आप से सवाल पूछा, कि लड़ाई किसके बीच में है?”

“ये लड़ाई विपक्ष और बीजेपी के बीच में नहीं है. देश की आवाज़ को दबाया और कुचला जा रहा है. ये देश की आवाज़ के लिए लड़ाई है और इसलिए ये नाम चुना गया, इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इंक्लूसिव अलायंस,. इसका मतलब है इंडिया.”

“ये लड़ाई एनडीए और इंडिया के बीच में है. नरेंद्र मोदी जी और इंडिया के बीच में है. उनकी विचारधारा और इंडिया के बीच में है. आप जानते हो कि जब भी कोई इंडिया के सामने खड़ा होता है तो जीत किसकी होती है. ये कहने की ज़रूरत नहीं है.”

“अब हम एक एक्शन प्लान तैयार करेंगे, जहां हम एक साथ मिलकर देश में हमारी विचारधारा के बारे में और जो हम देश के लिए करने जा रहे हैं उसके बारे में बात करेंगे.”