भारत के प्रधानमंत्री ग़ैर ज़रूरी मसलों पर लम्बे-लम्बे भाषण देते हैं लेकिन जब भी कोई अहम् मामला सामने आता है वो चुप्पी साध कर बैठ जाते हैं या फिर बेतुकी बातें करने पर उतर आते हैं, देशभर में आरएसएस और बीजेपी के खिलाफ माहौल बना हुआ है, जनता परेशान है ऐसे में विपक्षी पार्टियों ने मिलकर एक राजनैतिक गठबंधन बनाया है जिसका नाम उन्होंने INDIA यानी भारत यानी हिन्दोस्तान रखा है, जिस दिन से विपक्षी दलों ने इंडिया नाम का गठबंधन बनाया है आरएसएस और बीजेपी बोखलाए हुए हैं, और इनके हमले जारी हैं, भारत के प्रधानमंत्री मोदी ने अब इंडिया की तुलना आतंकवादी संगठन से कर दी है, प्रधानमंत्री ने इंडिया शब्द को लेकर कहा कि इंडियन मुजाहिदीन में भी इंडिया है, PFI में भी इंडिया है, मोदी भूल गए कि उनकी सरकार ने जो योजनाएं लागू की हैं जैसे कि खेलो इंडिया, पढ़ेगा इंडिया, डिजिटल इंडिया, स्टैंडप इंडिया, स्किल इंडिया, मेक इन इंडिया, आदि क्या मोदी ने आतंकवादियों के लिए शुरू की थीं, अटल विहारी वाजपेई के समय में इंडिया शायनिंग क्या था?
बता दें कि जब भारत का प्रधानमंत्री विदेश यात्रा पर जाता है तो उसे प्राइम मिनिस्टर ऑफ़ इंडिया कहा जाता है, कहीं भी उसे अन्य किसी और नाम से सम्बोधित नहीं किया जाता है, इंडिया से आरएसएस और मोदी की दुश्मनी पुरानी है, इंडिया मतलब भारत से,
बौखलाहट, तिलमलाहट जो छिपाये ना छिपे। प्रधानमंत्री जी विपक्ष को जितना कोसना है कोसो पर India का नाम और तुलना आतंक से ना करो!
जाकी रही भावना जैसी प्रभु मूरत देखी तिन तैसी~
pic.twitter.com/ZIQZayyHY2— Priyanka Chaturvedi🇮🇳 (@priyankac19) July 25, 2023
Bolta Hindustan
@BoltaHindustan
INDIA की तुलना आतंकवादी संगठनों से किए जाने पर भड़कीं प्रियंका चतुर्वेदी, बोलीं- ‘PM मोदी को शर्म आनी चाहिए’
फर्क साफ दिखता है… pic.twitter.com/K0kY4k7chN
— Congress (@INCIndia) July 25, 2023