देश

INDIA यानी भारत से आरएसएस और मोदी की दुश्मनी है?: खेलो इंडिया, डिजिटल इंडिया, स्टैंडप इंडिया, स्किल इंडिया, मेक इन इंडिया योजनाएं मोदी ने आतंकवादियों के लिए शुरू की थीं?

भारत के प्रधानमंत्री ग़ैर ज़रूरी मसलों पर लम्बे-लम्बे भाषण देते हैं लेकिन जब भी कोई अहम् मामला सामने आता है वो चुप्पी साध कर बैठ जाते हैं या फिर बेतुकी बातें करने पर उतर आते हैं, देशभर में आरएसएस और बीजेपी के खिलाफ माहौल बना हुआ है, जनता परेशान है ऐसे में विपक्षी पार्टियों ने मिलकर एक राजनैतिक गठबंधन बनाया है जिसका नाम उन्होंने INDIA यानी भारत यानी हिन्दोस्तान रखा है, जिस दिन से विपक्षी दलों ने इंडिया नाम का गठबंधन बनाया है आरएसएस और बीजेपी बोखलाए हुए हैं, और इनके हमले जारी हैं, भारत के प्रधानमंत्री मोदी ने अब इंडिया की तुलना आतंकवादी संगठन से कर दी है, प्रधानमंत्री ने इंडिया शब्द को लेकर कहा कि इंडियन मुजाहिदीन में भी इंडिया है, PFI में भी इंडिया है, मोदी भूल गए कि उनकी सरकार ने जो योजनाएं लागू की हैं जैसे कि खेलो इंडिया, पढ़ेगा इंडिया, डिजिटल इंडिया, स्टैंडप इंडिया, स्किल इंडिया, मेक इन इंडिया, आदि क्या मोदी ने आतंकवादियों के लिए शुरू की थीं, अटल विहारी वाजपेई के समय में इंडिया शायनिंग क्या था?

बता दें कि जब भारत का प्रधानमंत्री विदेश यात्रा पर जाता है तो उसे प्राइम मिनिस्टर ऑफ़ इंडिया कहा जाता है, कहीं भी उसे अन्य किसी और नाम से सम्बोधित नहीं किया जाता है, इंडिया से आरएसएस और मोदी की दुश्मनी पुरानी है, इंडिया मतलब भारत से,

Bolta Hindustan
@BoltaHindustan

INDIA की तुलना आतंकवादी संगठनों से किए जाने पर भड़कीं प्रियंका चतुर्वेदी, बोलीं- ‘PM मोदी को शर्म आनी चाहिए’

Bolta Hindustan
@BoltaHindustan
PM मोदी ने ‘INDIA’ की तुलना ‘ईस्ट इंडिया’ और ‘इंडियन मुजाहिदीन’ से की

News24
@news24tvchannel

“कर्नाटक में कांग्रेस सरकार गिराने के लिए सिंगापुर में रची जा रही है साजिश”

◆ कर्नाटक के डिप्टी CM डीके शिवकुमार का बयान

Surya Pratap Singh IAS Rtd.
@suryapsingh_IAS
ललित मोदी और नीरव मोदी को चोर बताना पूरे मोदी समाज का अपमान था और उसकी वजह से राहुल गांधी की सदस्यता चली गयी।

अब INDIA की तुलना इण्डियन मुजाहिद्दीन से करने पर क्या प्रधानमंत्री जी की सदस्यता रद्द होगी?

क्या यह बयान समूचे राष्ट्र का अपमान नहीं है?

Sanjay Singh AAP
@SanjayAzadSln
मोदी जी ने “इंडिया” की तुलना “इंडियन मुजाहिदीन” से कर दी।
मोदी जी पूरे देश से माफ़ी माँगो इंडिया की तुलना आतंकवादी संगठन से क्यों की?