देश

INDIA गठबंधन में शामिल अरविंद केजरीवाल ने पंजाब की सभी लोकसभा सीटों पर लड़ने की घोषणा की!

दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को पंजाब की सभी लोकसभा सीटों पर लड़ने की घोषणा की है.

हालांकि आम आदमी पार्टी, विपक्षी गठबंधन इंडिया का हिस्सा है, लेकिन पंजाब में सीएम केजरीवाल ने अलग लड़ने का एलान किया है.

उन्होंने कहा, “आज से दो साल पहले आपने बहुत बड़ा आशीर्वाद दिया था. 117 में से 92 सीट दे दी थी. आपने पंजाब में इतिहास रच दिया था.”

केजरीवाल ने कहा, “आज मैं आपसे एक और आशीर्वाद मांगने आया हूं. इस लोकसभा चुनाव में पंजाब में 13 और 1 सीट चंडीगढ़ की है. कुल 14 सीटें हैं. आने वाले 10-15 दिनों में आम आदमी पार्टी इन 14 की 14 सीटों पर अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर देगी.”

उन्होंने कहा, “आप लोगों से निवेदन है कि आपने जिस तरह से दो साल पहले आशीर्वाद दिया था, उसी तरह ये 14 सीटें आम आदमी पार्टी को जितवानी हैं.”

सीएम केजरीवाल की इस घोषणा को बीजेपी प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने विपक्षी गठबंधन इंडिया को झटका बताया है.

उन्होंने कहा, “इंडी गठबंधन को एक और नया जख्म, एक और नया कलेश. अरविंद केजरीवाल ने घोषणा कर दी है कि पंजाब की 13 सीट और चंडीगढ़ की 1 सीट पर आम आदमी पार्टी अकेले लड़ेगी. इसका मतलब इंडी गठबंधन नहीं लड़ेगा और वहां पर कोई गठबंधन नहीं होगा.”

“पहले बंगाल में दीदी ने कह दिया कि मैं अकेले लडूंगी, राहुल गांधी की पार्टी को 40 सीटें नहीं मिलने वाली. महाराष्ट्र में भी संजय बनाम संजय चल रहा है. हमने देखा है कि केरल में कांग्रेस बनाम कम्युनिस्ट चल रहा है और अब पंजाब में भी घोषणा हो गई है कि हम अकेले लड़ेंगे.”