दुनिया

इमरान ख़ान ने कहा-मैं देश छोड़कर जाने के लिए तैयार नहीं, फिर जानलेवा हमला हो सकता है, ज़हर दिया जा सकता है

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान ख़ान ने शुक्रवार को दावा किया है कि उन पर एक बार फिर जानलेवा हमला हो सकता है.

इमरान ख़ान इन दिनों में साइफ़र केस के तहत रावलपिंडी की अदियाला जेल में बंद हैं.

उन्होंने कहा है कि जेल में उन्हें धीमा ज़हर दिया जा सकता है.

इमरान ख़ान के परिवार की ओर से एक्स (ट्विटर) पर जारी किए गए बयान में कहा गया है, “चूंकि मैं देश छोड़कर जाने के लिए तैयार नहीं होऊंगा, ऐसे में मेरी जान को स्वाभाविक ख़तरा है. वे मेरे जेल में रहते हुए मेरी जान लेने की एक और कोशिश कर सकते हैं. वह स्लो पॉइज़न के ज़रिए ऐसा प्रयास कर सकते हैं.”

इससे पहले एक जनसभा के दौरान भी इमरान ख़ान पर जानलेवा हमला हो चुका है जिसमें वह घायल हुए थे. और उनके पैर में चोट आई थी.

इस हमले के बाद इमरान ख़ान ने पाकिस्तान सरकार के शीर्ष पदों पर बैठे लोगों पर गंभीर आरोप लगाए थे.