देश

I.N.D.I.A गठबंधन के सांसदों की टीम 29 और 30 जुलाई को मणिपुर का दौरा करेगी!

स्थगन के बाद लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही फिर शुरू हो गई है। विपक्ष, मणिपुर मुद्दे पर प्रधानमंत्री द्वारा बयान देने की मांग पर अड़ा है और सरकार विपक्ष पर राजनीति करने का आरोप लगा रही है। खरगे ने आरोप लगाया है कि प्रधानमंत्री संसद का अपमान कर रहे हैं। खरगे ने कहा कि प्रधानमंत्री राजस्थान प्रचार के लिए जा सकते हैं लेकिन संसद नहीं आ सकते?

कांग्रेस नेता मणिकम टैगोर ने बताया कि 20 से अधिक सांसदों का एक प्रतिनिधिमंडल इस सप्ताह के अंत में मणिपुर का दौरा करेगा और राज्य की स्थिति का जायजा लेगा। टैगोर ने कहा कि विपक्षी सांसद काफी समय से हिंसा प्रभावित मणिपुर का दौरा करना चाहते थे लेकिन वहां के हालात को देखते हुए उन्हें अनुमति नहीं दी गई।

ANI_HindiNews

@AHindinews

I.N.D.I.A गठबंधन के सांसदों की टीम 29 और 30 जुलाई को मणिपुर का दौरा करेगी