विशेष

#Holi है, होली है…जुमा है, होली है… और ये सब हैं…….हम कितने दिन छिपेगे”…

ANIL
@AnilYadavmedia1
फिरोजाबाद में इन चचा का नमाज पढ़ते वीडियो वायरल है,
भारत समाचार वालों ने इसे वायरल किया है,
और लिखा है कि अस्पताल में नमाज़ पढ़ने की घटना की जाँच कराई जा रही है,

अब इसमें जाँच करने की ऐसी क्या बात है,
क्या ये कोई आपराधिक वारदात है,
क्या ईश्वर की आराधना करना जुर्म है,

क्या नमाज़ पढ़ने से वो जगह अपवित्र हो गई,

कितने हिन्दू भी तो सार्वजनिक जगह पर भजन कीर्तन करते दिखते हैं,
भगवान की प्रार्थना भी करते हैं,
क्या उसकी भी जाँच होती है,

भगवान के लिए ऐसा मत करिए,
पाकिस्तान और तालिबान से प्रेरणा मत लीजिए,
भारत की खूबसूरती बनी रहने दीजिए,

Jairam Ramesh
@Jairam_Ramesh
44 हजार महिलाओ के गायब होने के जवाब में उड़ीसा की बीजेपी सरकार विधानसभा में धक्कामुक्की, खींचातानी पर उतारू हो गई ताकि सदन में सवालों से बचा जा सके। सवालों से बचने का बढ़िया तरीका अपनाया है भाजपा सरकार ने।
लेकिन सवालों से कब तक भागेगी यह सरकार? जवाब तो देना पड़ेगा।

धक्कामुक्की और भारी हंगामे के बीच आज तीसरे दिन भी सदन स्थगित।

SANJAY TRIPATHI
@sanjayjourno
नोयडा में डिप्टी कमिश्नर संजय सिंह की आत्महत्या का मामला। संजय सिंह की पत्नी का बयान आया सामने। परिवार ने डिप्रेशन की बात को किया नकारा। पत्नी ने लगाए गंभीर आरोप, कहा – काम का ज्यादा दबाव था कारण। विभाग की मौजूदा व्यवस्था को मौत का मुख्य कारण बताया। 10 साल पहले कैंसर से जंग जीत चुके थे संजय सिंह। प्रशासनिक दबाव से परेशान थे संजय सिंह। सेक्टर 75 एपेक्स सोसायटी में रहने वाले डिप्टी कमिश्नर संजय सिंह की मृत्यु 15वें फ्लोर से गिरने की वजह से हुई।

Ali Sohrab
@007AliSohrab
गाजियाबाद…
20 दिन पहले घर से भागकर
विवाह रचाने वाले दंपति ने
घर में पंखे से फांसी लगा जान दें दी,
दोनों भाई-बहन थे…
परिवार इस रिश्ते को स्वीकार नहीं कर पा रहा था,
फर्रुखाबाद निवासी पीयूष गाजियाबाद में नौकरी करता था,
उसने अपनी बहन/प्रेमिका “निशा” से प्रेम विवाह कर लिया था,
सुसाइड नोट में लिखा, “हमें डर हैं हमारे घर वाले हमें अलग कर देंगे..वे हमें लगातार ढूंढ रहे हैं…हम कितने दिन छिपेगे”

Image

ImageImage

खुरपेंच Satire
@Khurpench_
आपका नाम पूजा सिंघल है , आप रानी नहीं महारानी हैं, आप 1999 बैच की IAS अधिकारी हैं ,आपने मात्र 21 वर्ष की आयु में UPSC क्रैक करके लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड में नाम दर्ज करवाकर परचम लहराया , चारों तरफ आपके नाम की चर्चा होने लगी , देवताओं ने पुष्प वर्षा की , जलानखोरों ने आपके ऊपर 2009 से 2010 तक खूंटी की डिप्टी कमिश्नर रहते वक्त मनरेगा फंड्स में 18 करोड़ गबन करने और करोड़ों की मनी लॉन्ड्रिंग करने का आरोप लगाया , अब क्या रानी अपने शौक पूरे करने के लिए , लाली लिपस्टिक लगाने के लिए , हीरा पन्ना और सोने का मुकुट खरीदने के लिए और अपने महल में झालर लगवाने के लिए थोड़ी बहुत हेरा फेरी भी नहीं कर सकती क्या ? उसके चक्कर में आपको 28 महीने की जेल हो गई और अब आप बेल पर बाहर आई हैं ,अगर कई जिलों की रानी रहने के बाद आपके नजदीकियों के पास से ED को करोड़ों रुपए न मिलें तो भारत देश की ब्यूरोक्रेसी की शान के ऊपर थू है , अब रानी बेल पर बाहर आई है , बढ़िया ऊपर लेवल तक के अधिकारियों से सेटिंग करके जल्द ही बेकसूर साबित होगी और किसी नए जिले की जिम्मेदारी लेकर फिर लक्ष्य प्राप्ति की ओर अग्रसर होंगी, ये कर सको तो समझो रानी हो ।
@khurpenchh

मऊ: जिला कारागार में 13 कैदी HIV पॉजिटिव ⚠️

🔹 10 कैदी बलिया, 3 कैदी मऊ जनपद के निकले पॉजिटिव
🔹 जेल प्रशासन के रूटीन चेकअप में हुआ खुलासा
🔹 जिला अस्पताल के ART सेंटर में हुई पुष्टि
🔹 टैटू और ड्रग्स को संक्रमण का कारण बताया जा रहा
🔹 बलिया के संक्रमित कैदियों में एक महिला कैदी भी शामिल
📍 मऊ के मारा बंधा जिला कारागार का मामला

Image

Times Algebra
@TimesAlgebraIND
SHOCKING NEWS 🚨 Terr0rists attack Pakistan train, take over 100 passengers hostage.

Several Pak security personnel have been taken hostage, six killed.

Jaffar Express with over 400 passengers aboard was traveling from Quetta to Peshawar when it came under attack.

Pakistan Govt has sent security forces at the scene.

Aadesh Rawal
@AadeshRawal
Elon Musk की कंपनी Starlink ने तो भारत में Airtel से करार कर लिया।अब बारी है Tesla की।यह देखना बहुत दिलचस्प होगा कि Tesla भारत की कौनसी कंपनी से करार करती है। TATA, Mahindra या फिर सज्जन जिंदल ?
या फिर अकेले ही मैदान में उतरने वाली है !

ANI
@ANI
#WATCH | Washington, DC: Press Secretary Karoline Leavitt says, “…Look at India, 150 per cent tariff on American alcohol. Do you think that’s helping Kentucky Bourbon be exported to India? I don’t think so. 100 per cent tariff on agricultural products from India…President Trump believes in reciprocity and it is about dang time that we have a president who actually looks out for the interests of American businesses and workers…”

(Source: The White House)

Image

Salman Khurshid
@salman7khurshid
·
अल्लाह की इबादत हमें नेक रास्ते पर चलना सिखाती है।

Image

❤️ INDIAN ❤️
@_Sweet_Parul_

ये रिश्ता क्या कहलाता है…??

Image

ANIL
@AnilYadavmedia1
राज ठाकरे ने गंगा और कुम्भ पर जो बयान दिया है,
वही बयान अभी कोई दलित, पिछड़ा नेता दिया होता,
तो सब भाजपाई और The लाल मीडिया
अब तक घाघरा उठाकर लुंगी डांस कर रहे होते,

लेकिन राज ठाकरे के बयान पर किसी की जुबान ना खुलेगी,
क्योंकि बम्बई में सबके धंधे और आना जाना है,

अगर राज ठाकरे के बारे में बोलेंगे,
तो राज ठाकरे के कार्यकर्त्ता सबके
गांव का गुड़गांव बना देंगे,

इसलिए सब चुप हैं,

KRK
@kamaalrkhan
जिस देश को अनपढ़ गवार चलाते हो, उस देश की जनता को पढ़ने लिखने की ज़रूरत ही क्या है!

मुरादाबाद: भाईचारे की अनूठी मिसाल

🔹 होली के चलते जुमे की नमाज के समय में बदलाव

🔹 शहर जामा मस्जिद में 1 बजे की जगह 2:30 पर होगी नमाज

🔹 शहर-ए-इमाम ने शहरवासियों से की अपील

🔹 होली के दिन नज़दीकी मस्जिदों में ही अदा करें नमाज

🔹 सामाजिक सौहार्द और शांति बनाए रखने की पहल

Ashraf Hussain
@AshrafFem
योगी सरकार के मंत्री रघुराज सिंह का मुसलमानों को लेकर बेहद आपत्तिजनक बयान…

कहा- ‘जैसे मुस्लिम महिलाएं हिजाब पहनती हैं, वैसे ही होली में सफेद टोपी वाले तिरपाल का हिजाब पहनें, रंग से बचना है तो तिरपाल का हिजाब पहनें।

Priya singh
@priyarajputlive

ये बलिया से बीजेपी विधायक केतकी सिंह हैं. इनकी मांग है कि बलिया के बनने वाले मेडिकल कॉलेज में मुस्लिमों की एंट्री बैन हो. और मुसलमानों के लिए मेडिकल कॉलेज में अलग बिल्डिंग, अलग विंग बना दिया जाय ताकि हिन्दू सुरक्षित रह सके.

Image

दिव्या कुमारी
@divyakumaari
·
Mar 10
Pm ने सही कहाँ था दंगाई कपड़ों से ही पहचाने जाते है 👇

Congress
@INCIndia
मैं मणिपुर बजट पर बोलना चाहता हूं, जिसका बजट है 35 हजार करोड़ रुपए।

वहां इतना नुकसान हुआ है, तबाही हुई, लोगों के घर और दुकानें जलीं।

लेकिन मणिपुर के बजट में-

• 15 करोड़ रुपए टेंपरेरी रिलीफ के लिए दिए
• 7 करोड़ रुपए कंपनसेशन के लिए दिए
• 35 करोड़ रुपए विस्थापित लोगों के लिए दिए

क्या इतने पैसों से काम हो जाएगा?
इसमें केंद्र सरकार ने कुछ भी नहीं दिया है?

इसलिए मैं केंद्र सरकार से निवेदन करना चाहता हूं कि मणिपुर के लिए अपनी तरफ से कम से कम 500 करोड़ रुपए तो दे दें।

लोक सभा में
@DrAmarSinghINC
जी का वक्तव्य-

Image

Wasim Akram Tyagi
@WasimAkramTyagi
महाराणा प्रताप हों या अकबर, शिवाजी महाराज हों या औरंगज़ेब! ये सब हमारे हैं, सब इतिहास का मज़बूत किरदार रहे हैं। सब भारतीय हैं, सब भारतीय इतिहास की धरोहर हैं। आप महाराणा को इसलिए नायक बताएंगे कि वो प्रताप हैं, और अकबर को इसलिए कोसेंगे कि वो ‘अकबर’ है, आप शिवाजी को ‘शिवाजी’ होने की वजह से महान कहेंगे लेकिन औरंगज़ेब को औरंगज़ेब होने की वजह से उनका चरित्र हनन करेंगे! मतलब साफ है कि आप एक सोच विशेष से आगे बढ़ ही नहीं सकते। ऐसी मानसिकता को ही तो कुंठित मानसिकता कहते हैं।

Image
prof dr Arun Prakash Mishra 🇺🇲
@profapm
“पुलवामा हमले में इस्तेमाल हुए आरडीएक्स से लैस वाहन का शुरुआती रजिस्ट्रेशन गुजरात (GJ) का था.” – शंकर सिह वाघेला

“अजित दोभाल से पूछ ताछ कर लो पुलवामा का सच बाहर आजाएगा. जिस भी दिन सच बाहर आयेगा मोदी से सबसे ज्यादा नफरत करने वाले फौज के लोग होंगे.” – राज ठाकरे
*****
“इन दो बयानों पर गौर फरमाईये…सत्ता का दागदार चेहरा आईने की तरह साफ दिखने लगेगा…!!!” – Jitendra Narayan

Image

NDTV India

@ndtvindia
सीतापुर : लेखपालों के खिलाफ खबर लिखने पर पत्रकार की हत्या!

उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिले में शनिवार को एक पत्रकार की गोली मारकर हत्या कर दी गई. शनिवार की दोपहर मोटरसाइकिल सवार बदमाशों ने राष्ट्रीय राजमार्ग पर पत्रकार की गोली मारकर हत्या कर दी, पत्रकार की पहचान राघवेंद्र बाजपेई (35) के रूप में हुई. वो एक प्रमुख हिंदी दैनिक समाचार पत्र में क्षेत्रीय संवाददाता के रूप में काम करते थे

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पत्रकार राघवेंद्र बाजपेई के द्वारा लेखपालों के खिलाफ खबर चलाई जाने को लेकर बीते दिनों विवाद हुआ था जिसके बाद सड़क पर जाते समय उनको रोक कर दो बदमाशों ने ताबड़तोड़ तीन गोलियां मार दी जिससे उनकी मौत हो गई

Image
Supriya Shrinate
@SupriyaShrinate

इस देश का दुर्भाग्य है कि यह महिला एक विधायक है

ऐसे समाज का भविष्य खतरे में है जो इन नफ़रतियों को पनपने दे रहा है

Image

डिस्क्लेमर : लेखक के निजी विचार हैं, तीसरी जंग हिंदी का कोई सरोकार नहीं!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *