एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने राष्ट्रीय ध्वज पर एक बार फिर भाजपा और आरएसएस पर निशाना साधा है। उन्होंने एक ट्वीट के जरिए तिरंगे पर आरएसएस के विचारों को लेकर पीएम मोदी से सफाई मांगी है। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी और भाजपा को बताना चाहिए कि तिरंगे पर संघ के विचार सही हैं या गलत।
पीएम मोदी (PM Modi) ने देश के लोगों से अपने घरों में तिरंगा (Tiranga) फहराने के साथ-साथ सोशल मीडिया अकाउंट की डीपी में तिरंगा लगाने की अपील की है। वहीं, एआईएमआईएम (AIMIM) प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने राष्ट्रीय ध्वज को लेकर एक बयान देकर भाजपा (BJP) और आरएसएस (RSS) पर निशाना साधा है। उन्होंने एक ट्वीट के जरिए तिरंगे पर आरएसएस के विचारों को लेकर संघ से सफाई मांगी है।
विज्ञापन
ओवैसी ने कहा कि ‘मैंने अपने ट्वीट के जरिए कहा कि आर्गनाइजर पत्रिका RSS का मुखपत्र है। 17 जुलाई 1947 को इसके एक संस्करण में कहा गया था कि देश के राष्ट्रीय ध्वज का रंग भगवा होना चाहिए। संघ ने इसकी मांग की थी। वहीं देश के पीएम कहते हैं कि आरएसएस उनकी नींव है, उन्हें इससे प्रेरणा मिली है।’ एक अन्य ट्वीट में उन्होंने कहा कि ‘आरएसएस की पत्रिका ने ये भी कहा है कि झंडे में तीन रंग बुरे हैं। प्रधानमंत्री और भाजपा को बताना चाहिए कि उन्होंने जो कहा है वह सही है या गलत, ये उन्हें स्पष्ट करना चाहिए।
ये कोई पहली बार नही है जब ओवैसी ने तिरंगे के मुद्दे पर संघ को घेरने का प्रयास किया हो, वे पहले भी ऐसा करते रहे हैं। हाल ही में उन्होंने ट्वीट किया था कि ‘प्रधानंत्री सबसे अपनी सोशल मीडिया प्रोफाइल पर तिरंगे की तस्वीर लगाने को कह रहे हैं लेकिन जिस संगठन से वह प्रेरणा लेते हैं वह भगवा ध्वज को राष्ट्रीय ध्वज बनाना चाहता है।’
आरएसएस को लेकर कही दी ये बात
हाल ही में आरएसएस प्रचारक इंद्रेश कुमार ने कहा था कि ओवैसी अभी पूरी तक भारतीय नहीं बन पाए हैं। इंद्रेश कुमार के बयान पर राजस्थान दौरे के दौरान ओवैसी ने पलटवार किया। उन्होंने कहा था कि जो एक जमाने में खुद समझौता ट्रेन ब्लास्ट मामले में आरोपी था, उससे सर्टिफिकेट लेने की मुझे आवश्यकता नहीं है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ में कौन सी प्रार्थना बोली जाती है। संघ की शाखाओं में शपथ संविधान पर ली जाती है या किसी और पर यह भी जनता के सामने रखना चाहिए।
सरकार कर रही तैयारी
15 अगस्त 2022 को देश की आजादी के 75 साल पूरे होने जा रहे हैं। इस खुशी में स्वतंत्रता दिवस को खास बनाने की तैयारी की जा रही है। सरकार ने हर घर में तिरंगा अभियान शुरू करने की योजना बनाई है। योजना के तहत पूरे देश के सभी घरों में तिरंगा लहराने की कोशिश की जा रही है। केंद्र सरकार ने संस्कृति मंत्रालय के माध्यम से यह मुहिम चलाई है। जिसके तहत 13 से 15 अगस्त 2022 के बीच हर भारतीय अपने घर की छत पर तिरंगा फहराकर देश भक्ति का परिचय देगा।