TRUE STORY
@TrueStoryUP
20 करोड़ की प्रॉपर्टी के लिए सौतले बेटे ने ली मां की जान.. हत्या करके फरार हुआ आरोपी.. पिता ने अपने बेटे के खिलाफ दर्ज कराया हत्या का मुकदमा
UP के हापुड़ मे सपा नेता ज़हीर सलमानी की पत्नि नाज़रीन का मर्डर किसी और ने नहीं बल्कि उसके बेटे इमरान ने किया था। पिता ज़हीर की और से मामले का खुलासा होने के बाद अब
@hapurpolice
ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।
20 करोड़ की प्रॉपर्टी बनी हत्या की वजह..
दरअसल, जहीर सलमानी ने दो शादी की थी । पहली पत्नी का नाम फातिमा है जिससे दो बेटे इमरान और रिजवान, दो बेटियां शहाना और इमराना है। वहीं नाजरीन जहीर सलमानी की दूसरी पत्नी थी, जो कि हापुड़ के फूलगढ़ी की रहने वाली थी। नाज़रीन ने लगभग 17 साल पहले ज़हीर सलमानी से शादी की थी और नाजरीन से एक बेटा रियान है। जहीर सलमानी का प्रॉपर्टी का भी काम है जिसने चितौली में 20 करोड़ की जमीन को नाजरीन और बच्चे के नाम से खरीदा था, जबकि पहली पत्नी का बेटा इमरान इसका विरोध कर रहा था। बताया जा रहा है कि संपत्ति को लेकर कई बार विवाद भी हुआ जिसके चलते इमरान ने अपने साथियों संग मिलकर दिनदहाड़े नाजरीन की गोली मार कर हत्या कर दी ।
TRUE STORY
@TrueStoryUP
UP : हापुड़ जिले में सपा नेता जहीर सलमानी की 2nd पत्नी नाज़रीन की 3 गोलियां मारकर हत्या। दिनदहाड़े घर के अंदर वारदात हुई। हत्या की वजह फिलहाल स्पष्ट नहीं। पुलिस की जांच में घर के अंदर किसी बाहरी व्यक्ति की एंट्री के क्लू नहीं मिले हैं।
UP : हापुड़ जिले में सपा नेता जहीर सलमानी की 2nd पत्नी नाज़रीन की 3 गोलियां मारकर हत्या। दिनदहाड़े घर के अंदर वारदात हुई। हत्या की वजह फिलहाल स्पष्ट नहीं। पुलिस की जांच में घर के अंदर किसी बाहरी व्यक्ति की एंट्री के क्लू नहीं मिले हैं। pic.twitter.com/IGkjZBovSl
— TRUE STORY (@TrueStoryUP) March 30, 2024