उत्तर प्रदेश राज्य

#Hapur : दिल्ली-लखनऊ हाईवे पर भीषण सड़क हादसे में 6 लोगो की मौत, मरने वाले सभी लोग लोनी के निवासी है!

TRUE STORY
@TrueStoryUP
UP में दिल्ली-लखनऊ हाईवे पर हापुड़ जिले में रात 12 बजे भीषण सड़क हादसे में 6 लोगो की साँसों की डोर एक पल में टूट गई । हापुड़ से मुरादाबाद जाते समय अल्लाबख्शपुर गांव के पास अर्टिगा कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर पार पहुंची और सामने से आ रहे ट्रक से जा टकराई। कार सवार 6 लोगों की मौत हुई। मरने वाले सभी लोग लोनी के निवासी है।

यहाँ अनुपम, अंकित, जीतू, शंकर, संदीप और एक अज्ञात की मौत की बात सामने आई है।सचिन पुत्र राम किशन निवासी डालू हेड़ा जिला मेरठ को रेफर किया गया है।