प्रभास, कृति सेनन और सैफ अली खान स्टारर ‘आदिपुरुष’ अपने रिलीज के समय से ही विवादों में हैं. फिल्म के डायलॉग को लेकर मनोज मुंतशिर की पहले से ही आलोचना हो रही थी और अब उन्होंने कुछ ऐसा बोल दिया है, जिससे लोगों की भावनाएं आहत हो गई हैं. मनोज ने एक इंटरव्यू में कहा है कि हनुमान जी भगवान नहीं थे.’ उन्होंने कहा, “बजरंग बली भक्त हैं, हमने उनको भगवान बनाया बाद में.”
Manoj Muntashir : प्रभास (Prabhas), कृति सेनन (Kriti Sanon) और सैफ अली खान (Saif Ali Khan) स्टारर ‘आदिपुरुष’ (Adipurush) अपने रिलीज के समय से ही विवादों में हैं. फिल्म के डायलॉग को लेकर मनोज मुंतशिर की पहले से ही आलोचना हो रही थी और अब उन्होंने कुछ ऐसा बोल दिया है, जिससे लोगों की भावनाएं आहत हो गई हैं. मनोज ने कहा है कि हनुमान जी भगवान नहीं थे. मनोज के इस बयान पर अब लोग उन्हें खूब खरी-खोटी सुना रहे हैं.
दरअसल, मनोज ने आज तक को दिए एक इंटरव्यू में कहा कि बजरंग बली भगवान नहीं हैं, भक्त हैं, हमने उनको भगवान बनाया बाद में. मनोज की इस इंटरव्यू की सोशल मीडिया पर खूब आलोचना की जा रही है. सोशल मीडिया पर लोग उन्हें चुप रहने की सलाह दे रहे हैं.
देखें कुछ यूजर्स का रिएक्शन
“बजरंग बली भगवान नहीं हैं भक्त हैं हमने उनको भगवान बनाया बाद में” –@manojmuntashir
तुम मूर्ख हो मनोज, मौन हो जाओ अभी भी समय है। pic.twitter.com/PSqLXpJ04q— BALA (@erbmjha) June 19, 2023
“बजरंग बली भगवान नहीं हैं भक्त हैं हमने उनको भगवान बनाया बाद में” – @manojmuntashir
अपनी मूर्खता का नित्य नया अध्याय लिखना बंद करो मनोज, चुप हो जाओ अभी भी समय है, जनता को बेफालतू का क्यूँ उकसा रहे हो, अपने दिमाग़ का इस्तेमाल बंद करो, उसमे लीद भरा है #ManojMuntashirShukla pic.twitter.com/CnzZDbPo1L— Amitabh Chaudhary (@MithilaWaala) June 19, 2023
सोमवार को कमाई में आई गिरावट
आपको बता दें कि सोमवार को फिल्म के कलेक्शन में भारी गिरावट आई है. सोमवार को फिल्म की कमाई 70 फीसदी से घट गई है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म के हिंदी वर्जन ने सोमवार को सिर्फ 9 करोड़ रुपए की कमाई की है. फिल्म ने अपनी रिलीज के पहले वीकेंड तो अच्छी कमाई कर ली थी, लेकिन जैसे-जैसे फिल्म को लेकर विवाद बढ़ रहे हैं, ऐसा लग रहा है मानो लोगों की दिलचस्पी फिल्म देखने में खत्म हो गई है.
THE NEGATIVE WORD OF MOUTH HAS COME INTO PLAY…
After a strong opening weekend, #Adipurush COLLAPSES on Monday.#Hindi version. #India biz. pic.twitter.com/HJT4hHT80u— taran adarsh (@taran_adarsh) June 19, 2023
रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म को 600 करोड़ रुपए की बजट में बनाया गया है. फिल्म में प्रभास, कृति और सैफ के अलावा सनी सिंह, सोनल चौहान, सिद्धार्थ निगम भी हैं.