सिखों के 10 गुरुओं में से 9वें गुरु तेग बहादुर की आज पुण्यतिथि है. 28 नवंबर, 1675 में उनकी मृत्यु हई थी. मुगल शासक औरंगजेब ने उन्हें जान के बदले अपना धर्म बदल कर इस्लाम कबूल करने के लिए कहा था, जिसके बाद उन्होंने हंसते-हंसते जान देना चुना था. औरंगजेब को बिलकुल पसंद नहीं था, कि कोई उसका हुकम को ना मानें, इसलिए उसने 28 नवंबर 1675 में दिल्ली के लाल किले के सामने चांदनी चौक पर गुरु तेग बहादुर सिर कलम करवा दिया था. तब से आज के दिन को हर साल गुरु तेग बहादुर शहीदी दिवस के रूप में मनाया जाता है और उनकी शहादत को याद किया जाता है.गुरु तेग बहादुर जी को नमन🙏
![](https://i0.wp.com/teesrijung.com/wp-content/uploads/2022/11/pic-48.png?resize=962%2C640&ssl=1)