उत्तर प्रदेश राज्य

#Ghaziabad #UttarPradesh : दोस्त से मिलने आई थी मेडिकल छात्रा, 23 वीं मंज़िल से कूदकर मौत को गले लगाया!

TRUE STORY
@TrueStoryUP
दोस्त से मिलने आई थी मेडिकल छात्रा, 23 वीं मंजिल से कूदकर मौत को गले लगाया

शाम से सुबह तक पड़ी रही लाश.. सुबह पहुँची पुलिस ने शुरू की जांच

UP : गाजियाबाद में इंदिरापुरम थाना क्षेत्र के अहिंसा खंड इलाके की पॉश सोसायटी एटीएस एडवांटेज में मेडिकल छात्रा दिल्ली निवासी आस्था शर्मा का शव पड़ा मिला। वो अक्सर सोसायटी में रहने वाले एक दोस्त के घर आती-जाती थी। डेटिंग app के जरिये रोहित खन्ना से उसकी दोस्ती हुई थी।

पुलिस के अनुसार, युवती कुछ महीने से डिप्रेशन में थी. वो सोसायटी के टावर-11 के टॉप फ्लोर (23वीं मंजिल) से कूदी है. वहां पर उसके स्लीपर भी मिले हैं. इसके अलावा युवती टॉवर की लिफ्ट से जाती हुई भी दिखाई दी।

शाम से सुबह तक पड़ी रही लाश.. नहीं पड़ी किसी की भी नज़र…
युवती शुक्रवार को 6 बजकर 8 मिनट पर सोसायटी के टावर-11 की लिफ्ट में जाते हुए और 6 बजकर 11 मिनट पर नीचे गिरते हुए सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई. हैरानी वाली बात ये है कि कल शाम से शव पड़ा रहा मगर, किसी की नजर नहीं पड़ी। सुबह शव पड़ा होने की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची.

‘सोसायटी में दूसरे टावर में रहता था रोहित खन्ना’

उसका साथी रोहित खन्ना इसी सोसायटी में दूसरे टावर में रहता था. इस पूरे मामले में एसीपी इंदिरापुरम स्वतंत्र कुमार सिंह ने बताया कि युवती के परिजनों से बात करने पर पता चला कि वो डिप्रेशन में थी और उपचार चल रहा था. प्रथम दृष्टया आत्महत्या का मामला लग रहा है।