उत्तर प्रदेश राज्य

#Ghaziabad : सर्राफ़ पिता-पुत्र ने बुजुर्ग कारीगर को पीट-पीटकर मार डाला!

TRUE STORY
@TrueStoryUP
सर्राफ पिता – पुत्र ने बुजुर्ग कारीगर को पीट पीटकर मार डाला

सोने की गुणवत्ता और डिज़ाइन मे खामी मिलने पर गुस्साए ज्वेलर्स ने बुजुर्ग की साँसों की डोर तोड़ दी

UP : ग़ाज़ियाबाद मे सर्राफ पिता पुत्र द्वारा की पिटाई से आभूषण बनने वाले बुजुर्ग कारीगर विनय वर्मा की मौत हो गई। मोहल्ला सोहनलाल मे ज्वेलरी शॉप संचालक अनुज गोयल और उसके बेटे अमित गोयल का आभूषण में खामी को लेकर कारीगर विनय के साथ झगड़ा हो गया। ज्वेलर ने कारीगर की पिटाई कर दी। उसके बाद बुजुर्ग कारीगर अचेत हो गया। उसे स्थानीय लोग इलाज के लिए अस्पताल ले गए। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

नगर कोतवाली के सोहनलाल मोहल्ले में रहने वाले 58 वर्षीय विनय वर्मा परिवार के साथ रहते थे। वह दिल्ली गेट पर आभूषण बनाने की दुकान चलाते थे। बताया जा रहा है कि विनय वर्मा चोपला मार्केट के कई ज्वेलर्स की डिमांड पर ज्वेलरी बनाते थे। उन्होंने एके ज्वेलर के आर्डर पर भी ज्वेलरी बनाई थी। उसमें मिली खामी और सोने की गुणवत्ता को लेकर ज्वेलर्स अनुज गोयल और उसके पिता अमित गोयल कारीगर की दुकान पर गए। वहां पिता पुत्र की विनय वर्मा से पहले कहासुनी हुई और फिर हाथापाई हो गई। आरोप है कि अनुज गोयल और उसके पिता अमित गोयल ने विनय वर्मा को कई मुक्के मारे, जिससे वह अचेत होकर दुकान में गिर गए। मौके पर मौजूद लोगों द्वारा उन्हें अचेत अवस्था में अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।