उत्तर प्रदेश राज्य

#Ghaziabad- रावण दहन के दौरान सांडों का झुंड ग्राउंड में पहुंचा, मची अफ़रा-तफ़री : वीडियो

गाजियाबाद

➡ग्राउंड में रावण दहन के दौरान सांडों का झुंड पहुंचा

➡ग्राउंड में सांडों का झुंड पहुंचने से मची अफरा-तफरी

➡ग्राउंड में सांडों के घुसने का वीडियो हो रहा वायरल

➡महर्षि दयानंद इंटर कॉलेज के ग्राउंड में रावण दहन.

Akhilesh Yadav
@yadavakhilesh
गुजरात के जाने-माने युवा उद्योगपति श्री पराग देसाई जी की आवारा पशुओं के हमले के कारण हुई मृत्यु अत्यंत दुखद है। श्रद्धांजलि!

ये दुर्घटना इन अर्थों में दुर्भाग्यपूर्ण है कि ‘आवारा पशुओं की समस्या’ को लेकर ये सरकार गंभीर नहीं है।

चुनावी जुमले की तरह इस समस्या से निपटने का वादा तो किया गया लेकिन हुआ कुछ भी नहीं। यहाँ तक कि यूपी में आईएएस अधिकारियों तक को इस समस्या का समाधान निकालने के लिए केवल काग़ज़ों पर ही तैनात किया गया। ये समस्या गहरी है और हर दिन जानलेवा साबित हो रही है।

इस समस्या को सुलझाने की आवश्यकता अब अपरिहार्यता बन गयी है।

Congress
@INCIndia
इन दिनों देश में ‘मोदी सरकार से जुड़े’ महाठग घूम रहे हैं।

कोई खुद को PMO का अधिकारी बताता है तो कोई मोदी सरकार का सदस्य बताता है।

पिछले दिनों कई ठग पकड़े गए, आज एक और ठग पकड़ा गया है- अनूप चौधरी।

अनूप BJP का कार्यकर्ता है और PM से लेकर गृहमंत्री के साथ इसकी तस्वीर है। यह खुद को मोदी सरकार का सदस्य बताकर ठगी करता था।

कई साल से ये ठगी चालू थी, जब मामला हद से ज्यादा बढ़ गया और कंट्रोल के बाहर जाने लगा तो अब इसको गिरफ्तार किया गया।

लेकिन सवाल अब भी वही हैं 👇

• ये सारे ठग प्रधानमंत्री से जुड़े हुए क्यों हैं?
• मोदी सरकार में इनकी दखल क्यों है?
• PM मोदी से ठगों का क्या रिश्ता है?