उत्तर प्रदेश राज्य

#Ghaziabad : पति शराब पीकर पीटता था, पत्नी ने नाबालिग भाई की मदद से मौत की नींद सुला दिया

TRUE STORY
@TrueStoryUP
पति शराब पीकर पीटता था, पत्नी ने नाबालिग भाई की मदद से मौत की नींद सुला दिया जन्म जन्म के साथी को .. हत्या के बाद बता दिया सुसाइड? कमरा कर दिया लॉक,अब तफ्तीश में खुल गया राज

UP: गाज़ियाबाद के मुरादनगर में युवक मोनू यादव की हत्या का खुलासा हो गया है। यह हत्या उसकी पत्नी प्रवेश ने अपने नाबालिग भाई के साथ मिलकर की थी। पूछताछ में पता चला कि उसका पति मोनू रोजाना शराब पीकर लगातार मेरे साथ मारपीट करता रहता था । 27 दिसम्बर की सुबह को मेरा पति बाहर से शराब पीकर घर में आया और घर में आने के बाद मेरे साथ मारपीट और गाली गलौच करने लगा । वहां पर मेरा छोटा भाई भी मौजूद था जब मेरा पति मेरे साथ मारपीट कर रहा था तो मेरे भाई और मैंने मिलकर अपने पति मोनू यादव के साथ मारपीट करते हुए उसे एक छोटे कमरे में धक्का देकर अंदर धकेल दिया और कमरे का गेट लगा दिया परन्तु मेरा पति मुझे व मेरे भाई को गालियां देने लगा तो मैने व मेरे भाई ने उसका गला दबा दिया। तभी मैंने अपने भाई के साथ मिलकर कमरे में रखें केबिल उसके गले में लपेटकर खूंटी से केबिल को बांध दिया ताकि सुसाइड दिखे और कमरे को बाहर से बंद कर दिया तथा घर से अपने भाई को मजदूरी करने के बहाने बाहर भेज दिया था।
#UttarPradesh