उत्तर प्रदेश राज्य

#Ghaziabad : घर बना था ज़िस्मफ़रोशी का अड्डा, मोबाइल पर दिखाई जाती थीं लड़कियां, डाइनिंग हॉल में होता सौदा!

TRUE STORY
@TrueStoryUP
#UPDATE
घर बना था जिस्मफरोशी का अड्डा…
मोबाइल पर दिखाई जाती थीं लड़कियां, डाइनिंग हॉल में होता सौदा..

UP : ग़ाज़ियाबाद के शालीमार गार्डन एक्सटेंशन दो स्थित एसएम वर्ल्ड मॉल् के पास किराये के टू बीएचके फ्लैट के डाइनिंग हॉल में कॉल गर्ल्स का सौदा होता था। दो कमरे और रसोई में गंदा काम किया जाता। पुलिस को रसोईघर में गददा और अन्य आपत्तिजनक सामग्री पड़ी मिली। पुलिस ने देह व्यापार का भंडाफोड़ कर संचालिक समेत 11 लोगों को गिरफ्तार किया। वहीं मकान मालिक पुलिस की पकड़ से दूर है। पुलिस ने अनैतिक देह व्यापार अधिनियम 1956 की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया। फ्लैट से 5600 रुपये नकदी, सात मोबाइल व 35 आपत्तिजनक सामग्री मिली।

पकड़े गये आरोपी…

1. प्रवीन पुत्र सूबे सिंह निवासी सिरौली थाना लोनी गाजियाबाद। उम्र- 32 वर्ष
2. मनोज कुमार पुत्र खूबी राम निवासी विजयनगर, गाजियाबाद। उम्र- 32 वर्ष
3. नकुल पुत्र राजकुमार निवासी नंदनगरी दिल्ली। उम्र- 28
4. प्रदुम्न यादव पुत्र जितेंद्र सिंह किलोखरी महारानी बाग दिल्ली, मूल निवासी फिरोजाबाद। उम्र- 24 वर्ष
5. लोकेश पुत्र मुनेश कुमार निवासी नंदनगरी दिल्ली। उम्र-33 वर्ष
6. नेहा पुत्री रमनकिशोर पत्नी उदयवीर ववासी संडे मार्केट शालीमार गार्डन, गाजियाबाद। उम्र-40 वर्ष

मोबाइल पर दिखाई जाती थीं लड़कियां
एसीपी ने बताया कि परिचित ग्राहकों को मोबाइल पर फोटो भेजकर लड़कियां दिखाई जाती थीं। अधिकांश सौदे फ्लैट में पहुंचकर होते थे। प्रति ग्राहक एक हजार रुपये लिये जाते थे। इसमें से 500 रुपये महिला को दिये जाना सामने आया है। देह व्यापार के लिये फ्लैट के दो कमरों के अलावा रसोई का भी उपयोग किया जाता। वहीं संचालिका नेहा ने 12 हजार रुपये में फ्लैट किराये पर लिया हुआ है।

पांच माह से पुलिस को नहीं लगी भनक…

शालीमार गार्डन थाना पुलिस की नाक के नीचे लंबे समय से देह व्यापार चल रहा था। पांच माह से किराये के मकान में काम किया जा रहा था। स्थानीय लोगों ने पुलिस से शिकायत की थी लेकिन पुलिस ने अनसुना कर दिया था। अब आला अधिकारियों के पास मामला पहुंचने पर कार्रवाई हुई। वहीं एसीपी ने 31 दिसंबर को भी शालीमार गार्डन क्षत्र में दो जगह देह व्यापार का भंडाफोड़ किया था। मौके से 22 लोगों को गिरफ्तार किया गया और थाना व सभी चौकी प्रभारियों को अल्टीमेटम दिया था। फिर भी थाना व चौकी पुलिस की लापरवाही उजागर हुई है।

TRUE STORY
@TrueStoryUP
फ्लैट मे हो रहा सेक्स रेकेट का संचालन..
5 युवक और 5 युवतियाँ कमरों मे मिले , कीमत 1K.. पकडे गए युवकों मे सॉफ्टवेयर इंजिनियर और नामी कंपनी के कर्मचारी भी.. चकला संचालक महिला भी अरेस्ट

UP : ग़ाज़ियाबाद मे शालीमार गार्डन थाना पुलिस ने शुक्रवार को एक्सटेंशन दो में संडे मार्केट रोड पर एक फ्लैट में छापा मारकर देह व्यापार का भंडाफोड़ किया है। मौके से संचालिका समेत छह महिलाओं व पांच पुरुषों को पकड़ा गया। पुलिस ने फ्लैट से पास से आपत्तिजनक सामग्री, सात मोबाइल और 56 सौ रुपये बरामद किए हैं।

मोबाइल पर करते थे संपर्क, व्हाट्सअप पर भेजते थे फोटो…

पुलिस की जांच में सामने आया है कि परिचित ग्राहकों को वाट्सएप पर युवतियों की फोटो भेजी जाती थी। फिर उन्हें फ्लैट पर बुलाया जाता था। प्रति ग्राहक एक हजार रुपये लिए जाते थे। इसमें से 500 रुपये महिला को और पांच सौ रुपये संचालिका खुद रखती थी। पकड़े गए युवक दिल्ली, गाजियाबाद, फिरोजाबाद, शालीमार गार्डन के हैं। इसमें साफ्टवेयर इंजीनियर और निजी कंपनी कर्मी भी शामिल हैं।