TRUE STORY
@TrueStoryUP
गाजियाबाद में एनकाउंटर, 50 हजार का इनामी मोनू उर्फ विशाल चौधरी मारा गया। व्यापारी मुकेश गोयल की हत्या में वांटेड था मोनू…..
गाजियाबाद के मुरादनगर थानाक्षेत्र में शुक्रवार को जवाबी गोलीबारी में 50 हजार रुपये का इनामी अपराधी मोनू चौधरी उर्फ विशाल मारा गया और दो पुलिसकर्मी भी घायल हुए हैं। पुलिस ने यह जानकारी दी। उत्तर प्रदेश के विशेष पुलिस महानिदेशक (कानून-व्यवस्था) प्रशांत कुमार ने बताया कि शुक्रवार अपराहन लगभग साढ़े तीन बजे गाजियाबाद जिले के मुरादनगर में जवाबी गोलीबारी में 50 हजार रुपये का इनामी मोनू चौधरी उर्फ विशाल मारा गया।
Anand Rai
@Anandraipti
गाजियाबाद के मुरादनगर थाना इलाके में पुलिस की जवाबी गोलीबारी में आज 50 हजार रुपये का इनामी अपराधी मोनू चौधरी उर्फ विशाल मारा गया। इस मुठभेड़ में दो पुलिसकर्मी भी घायल हो गए। कार्यवाहक DGP विजय कुमार की सरकार को सलामी!
Raj Bhai चंद्रवंशी
@RajVeer58769036
व्यापारी और बिजली ठेकेदार के मर्डर में था वांटेड l उत्तर प्रदेश के पुलिस एनकाउंटर में मोनू उर्फ विशाल चौधरी मारा गया l और सारा विपक्ष अपने मुंह में गुह भर लेगा l और दूसरा एनकाउंटर होगा तो उसको फर्जी बताएगा
इनामी विशाल उर्फ़ मोनू चौधरी के ऊपर हत्या लूट और रंगदारी के चल रहे थे 12 से ज़्यादा मुक़दमे । कुछ दिन पहले की थी मोबाइल कारोबारी की सरेराह हत्या की थी।
2 पुलिस कर्मी भी हुए घायल। आलाधिकारी मौके पर।
मुरादनगर पुलिस ने किया एनकाउंटर। #Ghaziabad https://t.co/xVkImzVEvR pic.twitter.com/qxpW90oxG4
— प्रवीन मिश्रा/praveen mishra
(@Praveen_mishra9) June 2, 2023
उन्होंने बताया कि मुरादनगर थाना क्षेत्र का निवासी मोनू पिछले दो महीने में हुई दो हत्याओं में वांछित था तथा उसके खिलाफ हत्या, लूट, रंगदारी और गिरोहबंद अधिनियम समेत 12 आपराधिक मामले दर्ज हैं।
कुमार ने बताया कि हाल ही में गाजियाबाद पुलिस ने उसके गिरोह के सदस्यों की गिरोहबंद अधिनियम के तहत 29 करोड़ रुपये की संपत्ति कुर्क की थी। उन्होंने बताया कि मुठभेड़ की इस घटना में दो पुलिसकर्मियों को भी चोटें आयी हैं।
@Uppolice
https://www.youtube.com/watch?v=RmxwsJGALSY