दुनिया

पहले पैसे खत्म… अब बिजली ने दिया दोखा, पाकिस्तान के सर फूटी आफत

पाकिस्तान की बिगड़ी आर्थिक स्थिति के बीच बिजली संकट गहरा गया है. राजधानी इस्लामाबाद के साथ-साथ लाहौर और कराची में घंटों से बिजली गुल है. पाकिस्तान में बीते कई दिनों से ऊर्जा संकट था. सरकार ने लोगों ने पावर सेविंग करने का अनुरोध भी किया था. यहां पर मॉल, बारात घर, मुख्य बाजार सभी को समय से पहले बंद करने का अनुरोध किया गया था. आज सुबह काफी देर तक लोगों ने लाइट का इंतजार किया लेकिन जब लाइट नहीं आई तो पता आसपास लोगों से पता किया. सोशल मीडिया पर भी लोगों का गुस्सा फूट रहा है. पाकिस्तान सरकार पहले से ही आर्थिक चोट से कराह रही है.