Ali Sohrab
@007AliSohrab
ताऊ बता रहे थे कि
“जब सोनोग्राफी टेक्नोलॉजी नहीं थी
तब बादशाहों के घरों में दाई हुआ करती थीं।
अशर्फी के लालच में
गर्भवती रानियों का पेट देखकर कहती थीं
कि महाराज जी इस बार बेटा होगा,
कभी कभी अनुमान सही भी हो जाता था
लेकिन अधिकांशतः गलत साबित होता था,
क्योंकि हर बार गर्भवती रानियों का पेट देखकर
बेटा होगा ही कहतीं थीं…
आज के दौर में एग्जिटपोल वाली गोदी मीडिया वही दाई है!”
Anika Pandey
@Anika_Pan
अमित शाह ने दबाव बनाकर, गड़ना कराने के निर्देश दे दिये है.
वोट जैसे भी पड़े हो, जीत BJP के प्रत्याशी की करानी है.
जोशी जी ने News Channels को 300+ पार का अकड़ा दिखाने के निर्देश दे दिया है.
इस तरह से BJP जीत का दावा कर रही है.
लेकिन सत्य तो यह है, की BJP यह चुनाव हार रही है.
नरेंद्र मोदी की सत्ता उनके हाथ से जा रही है.
भारत समाचार | Bharat Samachar
@bstvlive
देवरिया- चौकी इंचार्ज की पिटाई से युवक की मौत का मामला
➡12 दिन बाद भी चौकी इंचार्ज की नहीं हुई गिरफ्तारी
➡चौकी इंचार्ज वीरेंद्र कुशवाहा को बचा रही बरहज पुलिस
➡आरोपी चौकी इंचार्ज वीरेंद्र कुशवाहा अभी फरार हैं
➡आरोपी चौकी इंचार्ज पर धारा 302 में दर्ज है मुकदमा
➡बरहज के सतराव पुलिस चौकी पर तैनात था वीरेंद्र कुशवाहा
➡युवक के परिजनों ने मानवाधिकार में किया शिकायत
➡मानवाधिकार ने लिया संज्ञान, DM, SP को मिली जांच
➡चौकी इंचार्ज वीरेंद्र कुशवाहा पर युवक की हत्या का आरोप
SamajwadiPartyMediaCell
@MediaCellSP
चुनाव के पहले हुए एक सर्वे में पता चला कि चुनाव आयोग
@ECISVEEP
@ceoup
पर जनता का विश्वास कम हुआ है
अब भी अगर बेईमानी हुई तो जनता के कोपभाजन को चुनाव आयोग और बेईमान अफसरों को ही झेलना होगा क्योंकि ये चुनाव सीधा जनता ने भाजपा के विरुद्ध लड़ा है और भाजपा के विरुद्ध जनादेश दिया है
भाजपा चुनाव आयोग और बेईमान अफसरों को बीच मझधार में छोड़कर निकल लेगी जैसे अनिल मसीह को छोड़ दिया ,कानून और जनता ऐसे बेईमान अफसरों को सजा देगी
Akhilesh Yadav
@yadavakhilesh
एक्ज़िट पोल की क्रोनोलॉजी समझिए:
– विपक्ष ने पहले ही घोषित कर दिया था कि भाजपाई मीडिया भाजपा को 300 पार दिखाएगा, जिससे घपला करने की गुंजाइश बन सके.
– आज का ये भाजपाई एक्ज़िट पोल कई महीने पहले ही तैयार कर लिया गया था बस चैनलों ने चलाया आज है.
– इस एक्ज़िट पोल के माध्यम से जनमत को धोखा दिया जा रहा है.
– इस एक्ज़िट पोल को आधार बनाकर भाजपाई सोमवार को खुलनेवाले शेयर बाज़ार से जाते-जाते लाभ उठाना चाहते हैं.
– अगर ये एक्ज़िट पोल झूठे न होते और सच में भाजपा हार न रही होती तो भाजपावाले अपनों पर ही इल्ज़ाम न लगाते.
– भाजपाइयों के मुरझाए चेहरे सारी सच्चाई बयान कर रहे हैं.
– भाजपाई ये समझ रहे हैं कि पूरे देश का परिणाम चंडीगढ़ के मेयर के चुनाव की तरह बदला नहीं जा सकता है क्योंकि इस बार विपक्ष पूरी तरह से सजग है और जनाक्रोश भी चरम पर है.
– भाजपा से मिले हुए भ्रष्ट अधिकारी भी सर्वोच्च न्यायालय की सक्रियता देखकर धांधली करने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहे हैं, साथ ही वो जनता के क्रोध का भी शिकार नहीं होना चाहते हैं.
इंडिया गठबंधन के सभी कार्यकर्ता, पदाधिकारी और प्रत्याशी ईवीएम की निगरानी में एक प्रतिशत भी चूक न करें। इंडिया गठबंधन जीत रहा है। इसीलिए चौकन्ने रहकर मतगणना कराएं और जीत का प्रमाणपत्र लेकर ही विजय का उत्सव मनाएं।
#इंडिया_की_जीत_ग़रीब_की_जीत