TRUE STORY
@TrueStoryUP
दिल्ली के GTB हॉस्पिटल में एडमिट 32 साल के रियाजुद्दीन को वार्ड में घुसकर बदमाश ने गोलियां मारकर हत्या कर दी । बीते 23 जून को रियाजुद्दीन पेट में इन्फेक्शन की शिकायत के चलते एडमिट हुआ था।तब से उसका यहीं इलाज चल रहा था। 14 जुलाई की शाम करीब 4.00 बजे 18 साल का एक लड़का उससे मिलने आया और कमरे में घुसकर उसे गोली मार दी।रियाजुद्दीन की मौके पर ही मौत हो गई।