देश

Chhattisgarh Car Accident : ट्रेलर से टकराई कार, दुर्घटना में एक महिला समेत तीन की मौत

घटना में कार सवार सूरज सिंह राठौर (24), हिमांशु सिंह (27) और अपर्णा यादव की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, तनिषा आदिले (19) और स्नेहा महंत (19) गंभीर रूप से घायल हो गई हैं।

छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में सड़क हादसे में एक महिला समेत तीन लोगों की मौत हो गई। दुर्घटना में दो अन्य लोगों के घायल होने की खबर है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जिले के रतनपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत भरारी गांव के करीब सोमवार तड़के तेज रफ्तार कार सड़क किनारे खड़े ट्रेलर से जा टकराई।

उन्होंने कहा कि इस घटना में कार सवार सूरज सिंह राठौर (24), हिमांशु सिंह (27) और अपर्णा यादव की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, तनिषा आदिले (19) और स्नेहा महंत (19) गंभीर रूप से घायल हो गई हैं।

उन्होंने बताया कि पुलिस को जब घटना की जानकारी मिली, तब घटनास्थल के लिए पुलिस दल रवाना किया गया तथा शवों और घायलों को अस्पताल भेजा गया। पुलिस ने बताया कि घायल स्नेहा महंत को बिलासपुर शहर में स्थित छत्तीसगढ़ आयुर्विज्ञान संस्थान में भर्ती कराया गया है तथा तनिषा आदिले को बेहतर इलाज के लिए रायपुर भेजा गया है।