देश

#Chhattisgarh-अभी तो ये झांकी है…पूरा छत्तीसगढ़ बाकी है : बीजेपी की जीत के बाद, मुस्लिम बहुल मोहल्ले की….#Buldozer

https://www.youtube.com/watch?v=tplL64Hc2oA

छत्तीसगढ़ में मंगलवार को राजधानी रायपुर और बिलासपुर में कई इलाक़ों में पुलिस ने बुलडोज़र से कार्रवाई की.

इस दौरान कथित अस्थायी निर्माण को तोड़ा गया और ठेलों को हटाया गया.

राजधानी रायपुर से आठवीं बार चुने गए बीजेपी के विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने एक बुलडोज़र की तस्वीर एक्स पर शेयर करते हुए लिखा, “अभी तो ये झांकी है, पूरा छत्तीसगढ़ बाक़ी है.”

राज्य में भारतीय जनता पार्टी की जीत के बाद, सोमवार रात पुलिस ने राजधानी रायपुर के बैजनाथपारा और दूसरे मुस्लिम बहुल मोहल्ले की दुकानों के देर रात खुलने को लेकर चेतावनी जारी की और उन्हें बंद करवा दिया.

Brijmohan Agrawal
@brijmohan_ag

अभी तो ये झांकी है… पूरा छत्तीसगढ़ बाकी है।

#बुल्डोजर #Buldozer #Chhattisgarh

इन इलाक़ों में बरसों से खाने-पीने की दुकानें देर रात तक खुली रहती थीं और शहर का ये हिस्सा रात दो-तीन बजे तक गुलज़ार रहता था.

बीजेपी के विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने कहा, “भाजपा सरकार में क़ानून राज चलेगा, गुंडा राज नहीं.’

उन्होंने कहा कि ‘कांग्रेस पार्टी के राज में छोटा पारा और बैजनाथ पारा एक तरह से अपराधियों के गढ़ बन गए थे.

मंगलवार को भी राजधानी के कई इलाक़ों में पुलिस ने अवैध दुकानों को तोड़ने की कार्रवाई की. इसका असर बिलासपुर में भी हुआ और वहां भी इसी तर्ज़ पर कार्रवाई की गई.

मंगलवार को ही रायपुर के कलेक्टर और एसएसपी ने अधिकारियों की एक बैठक में ये निर्देश दिया कि यह सुनिश्चित किया जाए कि किसी भी इलाक़े में रात 11 बजे के बाद दुकानें खुली न रहें.