Chandigarh छात्राओं का आपत्तिजनक वीडियो बनाने की अफवाह के बाद विश्वविद्यालय में प्रदर्शन हुआ. पुलिस अधिकारी ने बताया कि प्राथमिक जांच में सामने आया कि पकड़ी गई छात्रा ने अपना ही वीडियो हिमाचल प्रदेश के बताए जा रहे एक व्यक्ति को साझा किया. उन्होंने कहा कि उस शख्स की भूमिका की भी जांच की जा रही है.
Chandigarh MMS: चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी आपत्तिजनक वीडियो मामले में शिमला के लड़के की तलाश, क्या है कनेक्शन
Chandigarh छात्राओं का आपत्तिजनक वीडियो बनाने की अफवाह के बाद विश्वविद्यालय में प्रदर्शन हुआ. पुलिस अधिकारी ने बताया कि प्राथमिक जांच में सामने आया कि पकड़ी गई छात्रा ने अपना ही वीडियो हिमाचल प्रदेश के बताए जा रहे एक व्यक्ति को साझा किया. उन्होंने कहा कि उस शख्स की भूमिका की भी जांच की जा रही है.
विश्वविद्यालय प्रशासन ने कई छात्राओं का वीडियो बनाने की खबरों का किया खंडन
विश्वविद्यालय प्रशासन ने हालांकि कई छात्राओं का वीडियो बनाने और सोशल मीडिया पर साझा करने की खबरों का खंडन किया है. चंडीगढ़ विश्वविद्यालय के निदेशक, छात्र कल्याण डॉ अरविंदर सिंह कंग ने कहा, हमारे द्वारा प्राथमिक स्तर पर की गई जांच में अन्य छात्राओं का वीडियो बनाने का मामला सामने नहीं आया है. उन्होंने कहा, पारदर्शी जांच के लिए विश्वविद्यालय अधिकारियों ने पुलिस के समक्ष प्राथमिकी दर्ज कराई है. कुछ छात्राओं द्वारा आत्महत्या की कोशिश और 60 छात्राओं के एमएमएस की अफवाह सही नहीं है.
पुलिस का दावा छात्रा ने केवल अपना वीडियो शेयर किया
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने लुधियाना- चंडीगढ़ मार्ग पर स्थित चंडीगढ़ विश्वविद्यालय परिसर में शनिवार आधी रात को हुए प्रदर्शन के बाद पूरे मामले की जांच के आदेश दिए. पुलिस ने दावा कि मामले की आरोपी छात्रा ने केवल अपना वीडियो साझा किया है. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि मामले में संलिप्त लोगों को सख्त सजा मिलेगी.