https://www.youtube.com/watch?v=UvWnSs_H4Ek
TRUE STORY
@TrueStoryUP
गुस्से मे हैवान बना दोस्त…
सिर्फ़ 3K ₹ के विवाद मे दोस्त पर चाक़ू से इतने किये ताबड़तोड़ वार की साँसे ही टूट गई
UP : बुलंदशहर में महज 3 हजार रुपये के विवाद में दोस्त नवाब ने अपने ही दोस्त समीर को सरे आम चाकू से गोद डाला। दोस्त की हत्या कर हत्यारोपी नवाब चाकू लहराता हुआ फरार हो गया। पुलिस ने मृतक युवक का शव पोस्टमार्टम को भेज दिया है और मामले की जांच में जुटी है। खुर्जा के तरीनान मोहल्ला निवासी समीर सोमवार दोपहर बाद अपने घर जा रहा था। बताया है कि समीर का उसके ही दोस्त नवाब से महज 3 हजार के लेनदेन को लेकर विवाद हुआ। विवाद इतना बढ़ गया कि समीर को उसके ही दोस्त ने सरेआम बीच सड़क पर चाकू से ताबड़तोड़ वार कर डाले।हमलावर दोस्त ने समीर की गर्दन, पेट में चाकू से कई वार किए और चाकू लहराता हुआ फरार हो गया। समीर लहूलुहान अवस्था में सड़क पर तड़पता रहा। समीर को सड़क पर तड़पता देख स्थानीय लोगों ने फोन कर पुलिस को सूचना दी। मोहल्लेवासियों और पुलिस ने समीर को घायल अवस्था में खुर्जा के अस्पताल में इलाज के लिए भेजा। अस्पताल में चिकित्सकों ने समीर को मृत घोषित कर दिया।समीर के भाई अमन ने पुलिस को बताया कि समीर का उसके दोस्त नवाब से दो दिन पहले भी 3 हजार रुपये के लेनदेन को लेकर विवाद हुआ था। इसका दोनों के बीच फैसला भी हो गया था।
Related