देश

Breaking : Uttrakhand-नमामि गंगे प्रोजेक्ट की साइट पर करंट लगने से 6 पुलिसकर्मी समेत 17 लोगों की मौत!!video!!

TRUE STORY
@TrueStoryUP
नमामि गंगे प्रोजेक्ट की साइट पर बड़ा हादसा, करंट लगने से 6 पुलिसकर्मी समेत 17 लोगों की मौत…

उत्तराखंड के चमोली जिले में नमामि गंगे प्रोजेक्ट की साइट पर बड़ा हादसा हो गया,यहां करंट लगने से दो दर्जन से ज्यादा लोग बुरी तरह झुलस गए।सभी को आनन-फानन में नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया। इस हादसे की चपेट में आने से अब तक 17 लोगों की मौत हो गई है।ऐसी आशंका है कि मरने वालों की संख्या और बढ़ सकती है। इस हादसे में छह पुलिस कर्मियों की भी जान चली गई है. जानकारी के मुताबिक इस हादसे की चपेट में आने से 20 से ज्यादा लोग भी बुरी तरह झुलस गए हैं। इनमें दो लोगों की हालत गंभीर होने पर उन्हें श्रीनगर के हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है, वहीं प्रशासन ने इस मामले में चुप्पी साध रखी है।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी
@pushkardhami

ने चमोली घटना पर दुख जताते हुए न्यायिक जांच के आदेश दे दिए हैं।सीएम ने कहा,’यह एक दुखद घटना है। जिला प्रशासन, पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंच गई है. घायलों को हायर सेंटर रेफर किया जा रहा है. हेलीकॉप्टर के जरिए एम्स ऋषिकेश में शिफ्ट किया जा रहा है. इसके अलावा मजिस्ट्रियल जांच कराने के निर्देश भी दे दिए गए हैं।

ट्रांसफॉर्मर फटने से हो गया हादसा…

एसपी चमोली परमेंद्र डोभाल ने बताया कि चमोली जिले में अलकनंदा नदी के किनारे ट्रांसफॉर्मर फटने से कई लोगों की मौत हो गई और जब कई बुरी तरह घायल हो गए हैं. घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. अस्पताल में बाहर लोगों की भीड़ जमा हो गई है. इसके अलावा अस्पताल और घटना स्थल पर आलाधिकारियों का तांता लग गया है।

 

 

कैसे हुआ हादसा

चमोली थाने के कांस्टेबल क्लर्क विमल सिंह ने बीबीसी हिंदी को बताया, “मेरे सामने सुबह क़रीब 9.30 बजे थाने को सूचना मिली थी कि एक लड़के की डेड बॉडी नमामि गंगे के जनरेटर रूम के बाहर पड़ी हुई है.”

यह सूचना मिलने पर थाने से एसआई प्रदीप रावत, अन्य पुलिसकर्मियों के साथ घटनास्थल के लिए निकले.

उन्होंने बताया, “मौक़े पर पहुँचकर पता चला कि, मृतक का नाम गणेश है जो नमामि गंगे में ऑपरेटर का काम करता था. गणेश चमोली से क़रीब 10 किमी दूर ‘हरमनी’ गाँव का रहने वाला था.”

विमल सिंह के मुताबिक मौके पर मृतक गणेश के परिजनों के अलावा कुछ आस पास के रहने वाले लोग मौजूद थे. पुलिस पंचनामे की कार्रवाई कर रही थी कि तभी अचानक से जनरेटर रूम से करंट का फ्लो शुरू हो गया.

पुलिस के मुताबिक करंट का फ्लो बढ़ने से शॉर्ट सर्किट हुआ. जनरेटर रूम के दोनों तरफ लोहे की रेलिंग थी, जिसकी वजह से हादसा हुआ.

करंट के कारण वहां मौजूद कुछ लोगों के साथ एसआई प्रदीप रावत की मौत हो गई.

कांस्टेबल क्लर्क विमल सिंह के मुताबिक, “मृतक एसआई प्रदीप रावत वैसे तो पीपलकोटी चौकी के इंचार्ज थे, लेकिन चमोली थाने के इंचार्ज कुलदीप रावत आज अवकाश पर हैं, जिनकी जगह उनकी ज़िम्मेदारी एक दिन के लिए एसआई प्रदीप रावत के पास थी.”

 

Ashok Kumar IPS
@AshokKumar_IPS
अत्यंत दुःखद

जनपद चमोली में करंट लगने से 15 लोगों की मृत्यु होने की बहुत ही दुखद घटना हुई है। घटना में हमारे #UttarakhandPolice परिवार के एक उपनिरीक्षक और 3 होमगार्ड जवानों की भी मृत्यु हुई है।

ईश्वर से प्रार्थना है कि वे दिवंगत आत्माओं को शांति दें और इस दु:ख की घड़ी में शोक-संतप्त परिवार को इस क्षति को सहने का बल दें।

ॐ शांति।

https://twitter.com/i/status/1681587304463491072