Breaking : UttarPradesh : फ़िरोज़ाबाद में बदमाशों ने दारोग़ा दिनेश मिश्रा की गोली मारकर हत्या कर दी : वीडियो
Parvez KhanComments Off on Breaking : UttarPradesh : फ़िरोज़ाबाद में बदमाशों ने दारोग़ा दिनेश मिश्रा की गोली मारकर हत्या कर दी : वीडियो
https://youtu.be/FHn34I6P5OM
TRUE STORY @TrueStoryUP UP में बेखौफ बदमाश… दरोगा की गोली मारकर हत्या, बाइक सवार बदमाशों ने गोली मारकर ली जान…
UP :फिरोजाबाद में बदमाशों ने एक दरोगा की गोली मारकर हत्या कर दी गई। गुरुवार की शाम करीब साढ़े 8 बजे किसी मामले की जांच के बाद लौटते समय अज्ञात बदमाशों ने दरोगा को गोली मार दी। वहीं इलाज के लिए दरोगा को ट्रामा सेंटर में भर्ती करवाया गया। यहां दरोगा की मौत हो गई।मृत दरोगा की पहचान थाना अरांव क्षेत्र में तैनात दिनेश मिश्रा (55) के रूप में हुई है। बदमाशों ने दारोगा दिनेश मिश्रा को पैगू रोड पर गोली मारी है। घटना को अंजाम देकर बदमाश मौके से फरार हो गए। वहीं इस सनसनीखेज वारदात के बाद इलाके में दहशत का माहौल है।
केस डायरी बनाकर लौट रहे थे दिनेश मिश्रा….
जानकारी मुताबिक, दरोगा दिनेश मिश्रा अरांव थाना क्षेत्र के चंदपुरा गांव एक मामले की जांच के लिए अपने परिचित की बाइक पर बैठकर गए थे। यहां से लौटते समय चंदपुरा गांव के पास ही अरांव-पीथेपुरा मार्ग पर उनकी गोली मारकर हत्या कर दी गई। हमलावर बाइक पर आए थे और वारदात को अंजाम देकर भाग गए।आनन-फानन में पुलिस को दी। पुलिस को जैसे ही मामले की सूचना मिली, टीम घटनास्थल पर जा पहुंची। दरोगा दिनेश मिश्रा को तुरंत ट्रामा सेंटर ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।
SP ग्रामीण कुमार रणविजय सिंह फोर्स के साथ ट्रामा सेंटर पहुंचे। वहीं, एसपी सिटी सर्वेश मिश्रा और शहर के थानों का फोर्स पहले से मौजूद था। चिकित्सकों की टीम ने काफी देर उनका उपचार किया, लेकिन सारे प्रयास विफल रहे। रात पौने दस बजे उन्होंने दम तोड़ दिया। इस दौरान एसएसपी आशीष तिवारी भी ट्रामा सेंटर पहुंचे।
गले में मारी गई गोली…
दिनेश मिश्रा कन्नौज के थाना इंदरगढ़ क्षेत्र के गांव सदातपुर के मूल निवासी थे। कुछ समय पहले ही उनका हैड कांस्टेबल पद से उनका दारोगा पद पर प्रोन्नति हुई थी। SP ग्रामीण ने बताया दिनेश मिश्रा विवेचना के कार्य से अपने क्षेत्र में गए थे। वहां से लौटते समय अज्ञात लोगों ने उन पर हमला कर दिया। उनके गले में गोली लगी है। मौके पर फारेंसिक टीम पहुंच गई है। हत्या किसने और क्यों की इसकी जानकारी जुटाई जा रही है।
फिरोजाबाद
➡️फिरोजाबाद से इस वक्त की बड़ी खबर
➡️दारोगा दिनेश मिश्रा की गोली मारकर हत्या
➡️बदमाशों ने दारोगा की गोली मारकर हत्या की
➡️मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान मौत
➡️मेडिकल कॉलेज के ट्रामा सेंटर में पहुंचे SSP
➡️थाना अराव में तैनात थे दारोगा दिनेश मिश्रा
IG Range Agra @igrangeagra जनपद फिरोजाबाद के अरांव थाना क्षेत्र में उoनिo श्री दिनेश कुमार की हत्या के घटनास्थल का #IGRangeAgra @DeepakKumarIPS2 द्वारा निरीक्षण किया गया तथा घटना के शीघ्र अनावरण व अपराधियों की गिरफ्तारी के संबंध में पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद व अन्य जनपदीय अधिकारियों को निर्देशित किया गया.
विनय शौनक 9758642138 =========== थाना सोरों के अन्तर्गत ग्राम कुमरौआ से रात रविन्द्र की पत्नी रीता अपने दो बच्चों के साथ सोई हुई थी कि उसका तीन माह का बेटा ईशान अचानक गायब हो गया जब उसकी आंखें खुली तो बह बोखलाहट में थाना सोरों पहुची, थाना प्रभारी प्रभारी द्वारा उच्चाधिकारियों तक सूचना पहुचाई गई […]
पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले के टीटागढ़ में शनिवार को स्कूल के चार मंजिले छत पर बम विस्फोट हुआ है. अनुमान लगाया जा रहा है कि बम को दूसरे बिल्डिंग से फेंका गया है. अचानक बम विस्फोट की आवाज से पूरा स्कूल दहल गया. पश्चिम बंगाल से इस वक्त की बड़ी खबर आ […]
TRUE STORY @TrueStoryUP नोएडा में अकेली लड़कियों को सुनसान स्थान पर ले जाकर शिकार बनाने वाला ऑटो ड्राइवर कुलदीप सोनू पकड़ा गया। उसकी टांग में पुलिस क़ी गोली लगी है। कुलदीप पर छेड़छाड़ के मुकदमे पूर्व में भी दर्ज निकले। युवती से की छेड़खानी, फिर भागा.. पुलिस ने बताया कि बीते 21 अगस्त को पीड़िता […]