देश

Breaking : RPF कांस्टेबल ने चलती जयपुर एक्सप्रेस ट्रेन के अंदर गोलीबारी की, एएसआई समेत 4 लोग हताहत!

जयपुर मुंबई एक्सप्रेस ट्रेन में गोलीबारी होने की खबर है। इस गोलीबारी में चार लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी गई हैं। घटना महाराष्ट्र के पालघर की है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, गोली आरपीएफ के जवान ने चलाई और मरने वालों में आरपीएफ के एएसआई समेत कुल चार लोग शामिल हैं। आरोपी आरपीएफ जवान को हिरासत में ले लिया गया है। जिस ट्रेन में गोलीबारी हुई, वह गुजरात से मुंबई जा रही थी।

जयपुर मुंबई एक्सप्रेस ने जब पालघर को पार किया, तभी आरपीएफ जवान ने गोलीबारी कर दी और जब ट्रेन दहीसर स्टेशन के नजदीक पहुंची तो आरोपी ट्रेन के कूदकर फरार हो गया। हालांकि बाद में मुंबई जीआरपी ने आरोपी को हथियार समेत दबोच लिया। पश्चिमी रेलवे ने यह जानकारी दी है।

 

 

ANI_HindiNews

@AHindinews
यह पैन्ट्री कार्ट में घटना हुई थी। इसमें कुल चार लोगों को गोली लगी है जिसमें से 3 आम नागरिक हैं और एक ASI टीकाराम मीणा है जो राजस्थान के रहने वाले हैं। अन्य 3 नागरिकों की पहचान की जा रही है। सभी को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है। आरोपी का नाम चेतन कुमार बताया जा रहा है। वह घटना को अंजाम देकर दहिसर स्टेशन के पास चेन खींचकर उतर गया था। उसने अपने आधिकारिक हथियार से इस घटना को अंजाम दिया। इस घटना की अभी वजह पता नहीं चल पाई है। इसकी जांच की जा रही है: सुमित ठाकुर, CPRO, पश्चिम रेलवे

 

ANI_HindiNews

@AHindinews
पालघर स्टेशन पार करने के बाद एक RPF कांस्टेबल ने चलती जयपुर एक्सप्रेस ट्रेन के अंदर गोलीबारी की। एक RPF ASI और तीन अन्य यात्रियों को गोली मारने के बाद आरोपी दहिसर स्टेशन के पास ट्रेन से बाहर कूद गया। आरोपी सिपाही को हथियार समेत हिरासत में लिया गया है। अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है: पश्चिमी रेलवे

ANI_HindiNews

@AHindinews
#UPDATE जयपुर एक्सप्रेस ट्रेन (12956) के अंदर फायरिंग की घटना में एएसआई समेत 4 लोगों के हताहत होने की सूचना है। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। डीसीपी नॉर्थ जीआरपी को सूचित कर दिया गया है: RPF

ANI_HindiNews

@AHindinews
तमिलनाडु: मदुरै ज़िले के थिरुमंगलम के पास एक कार और कंटेनर ट्रक की टक्कर में 4 लोगों की मौत हो गई: मदुरै एसपी शिव प्रसाद