उत्तर प्रदेश राज्य

BREAKING ; #MahakumbhFire : महाकुंभ मेला क्षेत्र में फिर से आग लग गई, तीसरी बार लगी है ये आग : वीडियो

प्रयागराज के महाकुंभ नगर के सेक्टर 18 में आग लग गई। सूचना मिलते ही आनन-फानन दमकल विभाग की गाड़ियां और अधिकारी आग बुझाने में जुट गए। यह आग सेक्टर 18 में बने इस्कॉन के शिविर में लगी। शुरुआती जांच में पता लगा है कि आग शिविर के किचन में लगी थी। जहां रखे गैस सिलेंडर के फटने से हादसा हुआ है। हालांकि आधिकारिक रूप से आग लगने की वजह स्पष्ट नहीं की गई है। सीएफओ का दावा है कोई हताहत नहीं हुआ है। आग पर काबू पा लिया गया है।

जानकारी के अनुसार, शुक्रवार की सुबह करीब 10.30 बजे आग लगने की घटना सामने आई। महाकुंभ मेला क्षेत्र के शंकराचार्य मार्ग पर स्थित सेक्टर 18 में यह घटना घटी। काफी दूर से आसमान में काला धुआं नजर आ रहा है। आग लगने की सूचना पर दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची है। साथ ही आग लगने की वजह की जांच कराई जाएगी।

#WATCH प्रयागराज | महाकुंभ मेला क्षेत्र के शंकराचार्य मार्ग स्थित सेक्टर-18 में आग लग गई। दमकल की गाड़ियां मौके पर हैं। विस्तृत जानकारी की प्रतीक्षा है। pic.twitter.com/bwlP8cw5Ov

— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 7, 2025

इससे पहले 30 जनवरी को छतनाग और झूंसी में लगी थी आग
महाकुंभ से सटे छतनाग गांव के किनारे अवैध रूप से बनी टेंट सिटी ”जस्ट ए शिविर’ में 30 जनवरी को आग लगी थी। जिसमें 15 लग्जरी कॉटेज राख हो गए थे। शुरुआत जांच में शॉर्ट सर्किट से आग लगने की बात सामने आई थी। फायर ब्रिगेड ने जल्द ही आग पर काबू पा लिया था। गनीमत रही कि आग के वक्त कॉटेज के अंदर कोई नहीं था।

19 जनवरी को सेक्टर 19 में आग लगने की हुई थी घटना
19 जनवरी को महाकुंभ मेला क्षेत्र के सेक्टर-19 में गीता प्रेस गोरखपुर के शिविर में आग लग गई थी। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया था और बांस-फूस के बने कई कॉटेज जलकर राख हो गए थे। दुर्घटना के दौरान कॉटेज में रखे एलपीजी सिलेंडर धमाके के साथ फटे थे।

Choudhary Jasveer singh
@CJsingh_

दुखद
महाकुंभ मेला क्षेत्र में फिर लगी आग, संगम के सेक्टर-18 शंकराचार्य रोड का पंडाल चपेट में

कृतिका शर्मा
@Kriti_Sanatani

महाकुंभ मेला क्षेत्र के सेक्टर 18 में आग लगी है।
आग में कुछ टेंट जल गए है, किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।
आमजन के लिए यह सिर्फ एक आग की घटना है लेकिन सनातन विरोधी गिद्धों के लिए यह खबर 2 दिन का मसाला है।

𝗧𝗵𝗲 𝗘𝘅𝗽𝗹𝗼𝗿𝗮𝘁𝗶𝘃𝗲
@Explorative_

बड़ी खबर 🚨
प्रयागराज महाकुभ मे फिर से आग लगी है,,,

यह मिलाकर तीसरी बार आग लगी है क्या ?

Mradul
@mradul93

महाकुंभ में फिर आग लगी तभी तो कहते झूठ आज तक नहीं छिपा दस हज़ार करोड़ का बजट और व्यवस्थाओं के दावे सब हवा हवाई थे

Awadhesh Prasad
@Awadheshprasad_
प्रयागराज महाकुंभ के सेक्टर-18 मेला क्षेत्र में भीषण आग लगने की दुःखद खबर आ रही हैं, यह अत्यंत चिंताजनक हैं।

हम प्रशासन से आग्रह करते हैं कि तत्काल राहत एवं बचाव कार्य में तेजी लाई जाए।

आग लगने के कारणों की गहन जांच हो।

DR Yadav
@DrYadav5197

महाकुंभ में बार-बार आग, प्रशासन बेखबर ! करोड़ों श्रद्धालु खतरे में, लेकिन योगी सरकार के हाथ-पैर फूल चुके हैं। ये धर्म और आस्था का महापर्व है या अराजकता का अखाड़ा?
हे ईश्वर किस बात का दंड दे रहे हो 🧖

Sury Bhan obc
@SuryBha94560111

प्रयागराज मेला में फिर एक बार आग लगी।
यह घटना सेक्टर 18, 19 की में हुई है और आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट बताई जा रही है।

मौके पर फायर ब्रिगेड की टीम बचाव व राहत कार्य में जुटी है।

Vinay Saxena
@vinaysaxenaj

महाकुंभ में एक बार फ‍िर लगी आग…

मेला क्षेत्र के शंकराचार्य मार्ग स्थित सेक्टर-18 में आग लग गई है। फायर ब्र‍िगेड की कई गाड़ियां मौके पर हैं। आग पर काबू करने की कोशि‍श जारी है।

Subham Agrawal
@iSubhamAgrawal

महाकुंभ में बार-बार आग, प्रशासन बेखबर! करोड़ों श्रद्धालु खतरे में, लेकिन योगी सरकार के हाथ-पैर फूल चुके हैं। ये धर्म और आस्था का महापर्व है या अराजकता का अखाड़ा?

BJP सरकार की लापरवाही से महाकुंभ जल रहा है!

Sanjay yadav
@yadav_Sanjay01

बेशर्म को केवल झूठ बोलना और लबड़ लबड़ करना आता है

व्यवस्था चवन्नी भर का भी नहीं किया है
व्यवस्था के नाम पर 10,000 करोड़ गटक गया

आज #महाकुंभ_2025_प्रयागराज में फिर आग लग गई

हालांकि प्रशासन मौके पर पहुंच गया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *