देश

Breaking : AIADMK ने बीजेपी और एनडीए से रिश्ते तोड़ने का फ़ैसला किया, AIADMK कार्यकर्ताओ ने पटाखे फोड़कर जश्न मनाया!

एआईएडीएमके (अन्नाद्रमुक) ने केंद्र की सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी और एनडीए से रिश्ते तोड़ने का फ़ैसला किया है.

ये जानकारी पार्टी के उप समन्वयक केपी मुनुसामी ने दी.

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक सोमवार को उन्होंने बताया, ” पार्टी की बैठक में आम सहमति से प्रस्ताव पारित किया गया है कि एआईएडीएमके बीजेपी और एनडीए से सारे रिश्ते तोड़ रही है.”

https://twitter.com/i/status/1706351196527792352

 

 

उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी के नेता लगातार अन्ना और जयललिता जैसे उनकी पार्टी के पूर्व नेताओं और कार्यकर्ताओं के बारे में टिप्पणी कर रहे थे और जानबूुझकर उन्हें बदनाम कर रहे थे.

एआईएडीएमके तमिलनाडु में बीजेपी और एनडीए की अहम सहयोगी पार्टी रही है. कई जानकार लोकसभा चुनाव के पहले लिए गए इस फ़ैसले को एनडीए के लिए झटके के तौर पर देख रहे हैं.

समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक एआईएडीएमके नेताओं ने कहा है कि वो लोकसभा चुनाव के लिए नया गठबंधन तैयार करेंगे और पार्टी उसकी अगुवाई करेगी.

 

https://twitter.com/i/status/1706307881119732020