दुनिया

#Breaking : हिज़्बुल्लाह के नेता हसन नसरल्लाह मारे गए : वीडियो

इसराइली डिफ़ेंस फ़ोर्सेज़ (आईडीएफ़) ने दावा किया है कि हिज़्बुल्लाह के नेता हसन नसरल्लाह मारे गए हैं.

आईडीएफ़ ने सोशल मीडिया वेबसाइट एक्स पर पोस्ट किया है, “हसन नसरल्लाह अब दुनिया को आतंकित नहीं कर पाएंगे.”

वहीं इसराइल के विदेश मंत्रालय ने भी कहा है कि हसन नसरल्लाह की मौत हो गई है.

इसराइली विदेश मंत्रालय ने एक्स पर लिखा, “इसराइल डिफेंस फोर्सेस ने हिज़्बुल्लाह नेता हसन नसरल्लाह और उसके हिज़्बुल्लाह के एक संस्थापक सदस्य को कल मार गिराने की पुष्टि की है. हिज़्बुल्लाह के दक्षिणी फ्रंट के कमांडर अली कर्की और अन्य कई कमांडर्स भी मारे गए हैं. नसरल्लाह अब दुनिया को आतंकित नहीं कर पाएगा.”

हसन नसरल्लाह एक शिया धार्मिक गुरू हैं जो लेबनान में हिज़बुल्लाह ग्रुप के प्रमुख हैं.

इसराइल द्वारा हत्या किये जाने के डर के कारण नसरल्लाह को कई सालों से सार्वजनिक जीवन में नहीं देखा गया है.

हसन नसरल्लाह के ईरान से काफी करीबी संबंध हैं. हिज़बुल्लाह को राजनीतिक और सैन्य ताकत बनाने में नसरल्लाह ने बहुत अहम भूमिका निभाई है.

आईडीएफ के चीफ ऑफ स्टाफ़ लेफ्टिनेंट जनरल हर्ज़ी हलेवी ने एक वीडियो संदेश जारी किया है.

लेफ्टिनेंट जनरल हर्ज़ी हलेवी ने इसमें कहा है, “संदेश साफ है. जो भी इसराइली नागरिकों को आतंकित करेगा, हमें पता है कि उन तक कैसे पहुंचना है.”

ये वीडियो क्लिप आईडीएफ ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर हिज़बुल्लाह नेता हसन नसरल्लाह के मारे जाने के बयान के कुछ समय बाद साझा किया है.

हिज़्बुल्लाह ने अभी तक इसराइल के हसन नसरल्लाह को मार गिराने के दावे की पुष्टि नहीं की है.

Reuters World
@ReutersWorld

Iran’s Supreme Leader moved to secure location under heightened security, sources

Ronny
@FreePalesten

#Breaking
The #IDFTerrorists designation for the assassination strike was “Operation New Order.”
The IDF has officially confirmed the assassination Nasrallah yesterday in Beirut.

Huma Zehra
@HumaZhr
A banner spotted in Tehran, the capital of Iran, features an image of Seyyed Hassan Nasrallah, saying: “Hezbollah is alive”

 

 

हिज़्बुल्लाह नेता हसन नसरल्लाह पर इसराइली सेना के प्रमुख ने क्या कहा?

आईडीएफ के चीफ़ ऑफ स्टाफ़ लेफ्टिनेंट जनरल हर्ज़ी हलेवी का हसन नसरल्लाह की मौत के दावे पर बयान आया है.

आईडीएफ़ के चीफ ऑफ स्टाफ़ ने एक वीडियो संदेश साझा कर कहा है कि हम नसरल्लाह को निशाना बनाने में सफल हुए. हर्ज़ी हलेवी ने कहा कि बहुत तैयारियों के बाद इसराइली सेना ने लेबनान में नसरल्लाह और हिज़्बुल्लाह मुख्यालय को एक हमले में निशाना बनाने का प्लान सक्रिय किया.

आईडीएफ चीफ ऑफ स्टाफ़ ने कहा, “समय बिल्कुल सही था, हमने बहुत सटीक ढंग से हमला किया.”

हर्ज़ी हलेवी ने कहा, “हम आगे और हमले करने की क्षमता रखते हैं.”

कुछ समय पहले ही आईडीएफ ने हिज़्बुल्लाह नेता हसन नसरल्लाह के मारे जाने के बारे में बयान जारी किया था. जिसके बाद आईडीएफ ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर वीडियो क्लिप साझा की है.

हिज़्बुल्लाह ने अभी तक इसराइल के हसन नसरल्लाह को मार गिराने के दावे की पुष्टि नहीं की है.

हिज़्बुल्लाह नेता हसन नसरल्लाह के बारे में विस्तार से पढ़ने के लिए आप इस लिंक पर क्लिक कर सकते हैं.