इसराइल ने 48 घंटों के अंदर लेबनान के शहरों पर भयानक बमबारी की है, हिजबुल्लाह का गढ़ कहे जाने वाले बैरुत के दहिया इलाके को खण्डार बना दिया है, गाज़ा जैसी हालत हो गयी है इस जगह की, इस्राइली सेना लेबनान पर हवाई हमले कर रही है
इसराइल की सेना ने लेबनान में ज़मीन के रास्ते घुसने की कोशिश की थी जिस के जवाब में हिजबुल्लाह की रद्वान बिर्गेड ने एम्बुश लगा कर हमले किये इन हमलों में अभी तक इसराइल के कम से कम 300 सैनिक मारे गए हैं
Amaresh Misra
@amaresh80498
#Breaking
रिपोर्टों से पता चलता है कि पिछले 48 घंटों में उत्तरी #Israel-#Lebanon border पर #Hezbollah विशेष बलों द्वारा 300 #IDF सैनिकों को मार गिराया गया है।
Amaresh Misra
@amaresh80498
#Iran के विदेश मंत्री अब्बास अराक्ची: ‘#Gaza में स्थायी युद्धविराम के बिना, #Lebanon में कोई युद्धविराम नहीं होगा; #Hezbollah तब तक लड़ता रहेगा जब तक फिलिस्तीन में शांति नहीं हो जाती। कोई समझौता नहीं.’