भारत के पडोसी देश पाकिस्तान के गृहमंत्री देश की राजधानी इस्लामाबाद से लापता हो गए हैं, पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तान के पंजाब प्रान्त की एक अदालत ने गृहमंत्री राणा सनाउल्लाह के खिलाफ ग़ैर ज़मानती वारंट जारी किया है, जिसके बाद से ही उनका कोई आता-पता नहीं है, जानकारी के मुताबिक राणा सनुल्लाह के खिलाफ ये एक पुराना मामला था जिसमे इनके खिलाफ अदालत से कई बार पहले भी सम्मान जारी हुए थे लेकिन ये अदालत में कभी हज़ैर नहीं हुए थे, जानकारी के मुताबिक राणा सनाउल्लाह के खिलाफ दो फ्लैट अवैध रूप से प्राप्त करने के मामले में 420 का केस दर्ज है जिसमे उनके खिलाफ अदालत ने गिरफ्तारी वारंट जारी किये हैं, अदालत से वारंट जारी होने के बाद से ही पाकिस्तान के गृहमंत्री ग़ायब हो गए बताये जाते हैं
Muhammad Basharat Raja
@RajaBasharatLAW
Non-bailable arrest warrant has been issued against Rana Sanaullah by the Special Judicial Magistrate. Party has already left for Police Station Kohsar, Islamabad to pursue the arrest. The process of arresting will be started by informing local police as per the Law.
Punjab anti-corruption team is in Islamabad to arrest interior minister in the US-sponsored puppet regime Rana Sanaullah pic.twitter.com/19OL3Tp9VQ
— خالد (@khalid_pk) October 8, 2022