https://www.youtube.com/watch?v=Uym9fz4zdMs
ANI_HindiNews
@AHindinews
#WATCH अलीगढ़ (यूपी): एक इंस्पेक्टर की पिस्टल से चली गोली से पासपोर्ट जांच कराने आई एक महिला जख्मी हो गई, बाद में इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गई। (13.12)
कलानिधि नैथानी (SSP अलीगढ़) ने कहा, “8 दिसंबर को थाना अलीगढ़ में एक SI मनोज कुमार शर्मा की पिस्टल से चली गोली से एक महिला जख्मी हो गई थी जिसमें आज एक दु:खद समाचार मिला कि उस महिला की इलाज के बाद मृत्यु हो गई। इस दु:खद सूचना पर समस्त पुलिसबल उनके परिवार के साथ खड़ा है और संवेदना प्रकट करता है। परिवार द्वारा लापरवाह दोरागा के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया था..उसके फरारी के दृष्टिगत उस पर 20,000 रुपए का इनाम भी रखा गया है..हमारी टीम लगातार उसे पकड़ने का प्रयास कर रही है।”
M A Khan (ਅਕਰਮ)
@akramislive
=================
*BREAKING ALIGARH UP*
अलीगढ़ के कोतवाली थाने में दरोगा मनोज कुमार की सरकारी पिस्टल से चली गोली मामले में घायल हुईं महिला इशरत जहाँ ने JNMC में उपचार के दौरान दम तोड़ा
@aligarhpolice
@ipsnaithani
@Uppolice
MOHD JUNAID AMU
@Junaid_AMU
अलीगढ़: 5 दिन पहले पासपोर्ट वेरिफिकेशन के लिए थाने गई मुस्लिम महिला के पुलिस वाले के हाथों लगी गोली में आज महिला इशरत जहां का इंतक़ाल हो गया है।
إِنَّا ِلِلَّٰهِ وَإِنَّا إِلَيْهِ رَاجِعُونَ
अल्लाह जन्नत में आला मुक़ाम अता करे और लापरवाह पुलिस वाले को सख़्त सज़ा मिले।
UP Congress
@INCUttarPradesh
अलीगढ़ में पासपोर्ट वेरिफिकेशन के लिए पुलिस स्टेशन गयी महिला को दरोगा के पिस्टल से गोली लग गयी।
परिजनों का आरोप है कि दरोगा जी मुद्रा मांग रहे थे।
हालांकि, यह सच हो या न हो मगर एक सवाल तो यह है कि आखिर दरोगा जी स्टेशन में पिस्टल लोड करके क्यों रखे थे?
पुलिस महकमे का कोई अधिकारी इतनी बड़ी लापरवाही कर कैसे सकता है?
दरोगा की पिस्टल से निकली बुलेट महिला के शरीर मे समाई..