इसराइल के तेल अवीव में एक ट्रक ने मिल्ट्री ठिकाने के करीब कम से कम 50 लोगों को बुरी तरह से कुचल दिया है, जिनमे से 20 की हालात गंभीर है, जानकारी के मुताबिक ख़बर लिखे जाने से दो घंटे पहले ये घटना हुई है, बताया जा रहा है कि तेज़ रफ़्तार ट्रक ने भीड़ वाले इलाक़े में ट्रक को लोगों पर चढ़ा दिया है, ये हमला इस्राइली सेना के ठिकाने के करीब हुआ है जहाँ इस्राइली सेना के लोग चपेट में आये हैं, वहीँ इस्राइली सेना ने बैरुत पर बहुत बड़ा हमला किया है
मध्य इसराइल में एक ट्रक की बस स्टॉप से हुई टक्कर में कई लोग घायल हो गए हैं. इसे इसराइल पर संदिग्ध हमले के रूप में देखा जा रहा है.
घायलों में चार की हालत गंभीर बताई जा रही है. पुलिस का कहना है कि इस घटना की जांच जारी है. लेकिन स्थानीय मीडिया के मुताबिक़ यह इसराइल पर संदिग्ध हमला है.
इसराइल के टीवी चैनलों पर चल रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि हेलीकॉप्टर के ज़रिए घायलों की मदद की गई.
एक बयान में कहा गया, “सुबह 10 बजकर 8 मिनट पर इमरजेंसी नंबर 101 पर एक कॉल आई. इसमें बताया गया कि एक ट्रक की बस स्टॉप से टक्कर हुई है. इस घटना में दर्जनभर लोग घायल हुए हैं और उनका इलाज करवाया जा रहा है.”
“घायलों में चार की हालत गंभीर है. दो की हालत स्थिर बनी हुई है, जबकि चार लोगों को मामूली चोटें आई हैं.”