दुनिया

Breaking : एक और दिन के लिए ग़ज़्ज़ा में बढ़ा युद्ध विराम!

ग़ज़्ज़ा में संघर्ष विराम को बढ़ाए जने के लिए प्रयास किये जा रहे है।

फ़िलिस्तीन के इस्लामी प्रतिरोध आन्दोलन हमास की ओर से घोषणा की गई है कि ज़ायोनी शासन के साथ एक और दिन के लिए संघर्ष विराम बढ़ाया गया है।

क़तर के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता माजिद अलअंसारी ने कहा है कि हमास और ज़ायोनी शासन ने गुरूवार 30 नवंबर को एक दिन के संघर्ष विराम की सूचना दी है। उन्होंने कहा कि ग़ज़्ज़ा में स्थाई संघर्ष विराम कराने के लिए प्रयास जारी हैं।

इसी बीच ज़ायोनी शासन की सेना की ओर से घोषणा की गई है कि बंधकों को स्वतंत्र कराने के अन्तर्गत किये जा रहे मानवताप्रेमी कार्यों को आगे बढ़ाने के उद्देश्य से अस्थाई रूप से संघर्ष विराम जारी है। उधर हमास की ओर से एलान किया गया है कि शुक्रवार को आरंभ होने वाला संघर्ष विराम जारी है।

ज्ञात रहे कि हमास की ओर से ज़ायोनी शासन के विरुद्ध किये गए अलअक़सा तूफ़ान नामक सैन्य अभियान के बाद ज़ायोनियों ने दसियों दिनों तक ग़ज़्ज़ा पर भीषण बमबारी की थी। इस बमबारी में बहुत बड़े पैमाने पर ग़ज़्ज़ा में जानी और माली नुक़सान हुआ। हज़ारों बेगुनाह फ़िलिस्तीनी शहीद हो गए। बाद कुछ देशों की मध्यस्थता से ग़ज़्ज़ा में संघर्ष विराम लागू किया गया था जो शुक्रवार से जारी है।