दुनिया

BREAKING : इसराइल की मिलिट्री इंटेलिजेंस के प्रमुख अहारून हालीवा ने इस्तीफ़ा दिया!

इसराइल की मिलिट्री इंटेलिजेंस के प्रमुख अहारून हालीवा ने इस्तीफ़ा दे दिया है.

अक्तूबर 2023 में इसराइल पर हमास के हमले के बाद इस्तीफ़ा देने वाले हालीवा पहले शीर्ष इसराइली अधिकारी हैं.

पिछले साल हालीवा ने सुरक्षा में चूक की ज़िम्मेदारी स्वीकार की थी.

उन्होंने कहा था कि सुरक्षा में चूक होने की वजह से ही हमला हो सका.

7 अक्तूबर को हुए इस हमले में 1200 से अधिक इसराइली मारे गए थे और सैकड़ों इसराइलों को हमास ने अग़वा कर लिया था.

इसराइली सेना की तरफ़ से जारी बयान में कहा गया है कि नया ख़ुफ़िया प्रमुख नियुक्त होने के बाद मेजर जनरल अहारून हालीवा अपना पद छोड़ देंगे.

विश्लेषकों का मानना है कि हालीवा के इस्तीफ़े के बाद इसराइली सेना में और कई शीर्ष अधिकारी इस्तीफा दे सकते हैं.