पाकिस्तान में बिगड़ती स्थिति और राजनीतिक उथल-पुथल के बीच पूर्व विदेश मंत्री और इमरान खान के करीबी सहयोगी शाह महमूद कुरैशी को पुलिस ने गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया। इससे पहले एक विशेष अदालत ने इमरान खान को बुधवार को आठ दिन के लिए भ्रष्टाचार रोधी एजेंसी की रिमांड में भेज दिया। देश में विरोध-प्रदर्शन का दौर जारी है और राजधानी इस्लामाबाद के अलावा तीन प्रांतों में सेना की तैनाती की गई है।
इमरान खान ने पाकिस्तान की आवाम और अपने समर्थकों से शांति बनाए रखने की अपील की।
इमरान खान की रिहाई को लेकर शहबाज शरीफ सरकार की प्रवक्ता मरियम औरंगजेब ने सुप्रीम कोर्ट पर सवाल उठाए। मरियम ने ट्वीट किया कि सुप्रीम कोर्ट ने इमरान खान के 60 अरब रुपये के घोटाले पर सवाल क्यों नहीं किए। इस आदमी की वजह से दो दिन में पूरा मुल्क जल गया। इससे पहले पुलिस और रेंजर्स पर हमले कराए गए। सुप्रीम कोर्ट तब क्यों चुप रहा?
इमरान खान ने कोर्ट को बताया कि उन्हें रिमांड में पीटा गया। मेरी गिरफ्तारी ऐसे की गई, जैसे मैं कोई आतंकी हूं। मुझे डंडों से पीटा गया। 145 से ज्यादा फर्जी केस डाल दिए गए। इमरान खान ने कोर्ट से कहा कि उन्हें घर जाने दिया जाए। इस पर कोर्ट ने कहा कि आपकी जान को खतरा है। आपको तीन बेड रूम के पुलिस लाइंस गेस्टहाउस में रखा जाएगा। आपसे 10 से ज्यादा लोग नहीं मिल सकते। सुप्रीम कोर्ट ने इमरान से कहा कि आपकी गिरफ्तारी के बाद मुल्क में जो हिंसा हुई, आपको उसकी निंदा करनी होगी।
Muhammad Yasin
@iyasinyousaf
Supreme court has ordered the corrupt regime to release Imran Khan immediately. ALHAMDULILLAH! this victory is for all the frontline warriors. all those who haven’t slept since 9th May.
#imran_Khan Bandial Maryam Nawaz
Hamza
@Hami147
Supreme court has ordered the corrupt regime to release Imran Khan immediately. ALHAMDULILLAH!
this victory is for all the frontline warriors. all those who haven’t slept since 9th May.
Extraordinary efforts from the PTI supporters saved Imran khan from the culprits. We got the justice ⚖️ Alhamdulillah#آپ_کو_دیکھ_کر_خوشی_ہوئی
@TeamFOIK__ pic.twitter.com/VBOhfp40UM
— Mahnoor ⚖️♥️ (@Here4_change) May 11, 2023