दुनिया

Breaking : आतंकी इस्राइली सेना ने जबालिया रेफूजी कैंप पर किया हमला, कम से कम 500 फ़लस्तीनियों की मौत, हज़ारों ज़ख़्मी : वीडियो

उत्तरी ग़ज़ा के जबालिया शरणार्थी कैंप में हुए धमाके से कई लोगों के मारे जाने और घायल होने की ख़बर है.

हमास शासित स्वास्थ्य मंत्रालय और पास के इंडोनेशियन अस्पताल का कहना है कि इस धमाके में कम से कम 500 लोगों की मौत हुई है.

मंत्रालय ने कहा है कि ये धमाका इसराइली हवाई हमले की वजह से हुआ.

हालांकि, इस कथित धमाके पर इसराइल की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है.

समाचार एजेंसी एएफ़पी की टीम धमाके के बाद जबालिया रिफ़्यूजी कैंप पहुंची है. एजेंसी का कहना है कि मौके से मिले फुटेज ये बताते हैं कि कम से कम 47 शव मलबे से निकाले गए हैं.

यहां रहने वाले एक शख्स रग़ेब अक़्ल ने कहा कि हमें ऐसा लगा जैसे ‘भूचाल’ आया हो.

समाचार एजेंसी रॉयटर्स के एक फ़ोटोग्राफ़र ने जबालिया रिफ़्यूजी कैंप की कुछ तस्वीरें खींची हैं.

इन तस्वीरों में लोगों को धमाके के बाद मलबे में अपनों की तलाश करते देखा जा सकता है.

रॉयटर्स के फोटोग्राफ़र ने जो तस्वीरें ली हैं उसमें इस शरणार्थी कैंप का एक बड़ा हिस्सा ज़मींदोज़ हुआ दिख रहा है.

कई तस्वीरें इतनी विचलित करने वाली हैं, कि उन्हें प्रकाशित करना सही नहीं. कई लोग मलबे में ज़िंदा बचे लोगों की तलाश कर रहे हैं.

ग़ज़ा शहर के उत्तरी इलाके में स्थित जबालिया कैंप ग़ज़ा के आठ शरणार्थी कैंपों में से सबसे बड़ा है.

संयुक्त राष्ट्र के अनुसार जुलाई 2023 तक यहां करीब 1 लाख 16 हज़ार से अधिक फ़लस्तीनी शरणार्थियों ने पंजीकरण करवाया है.

वर्ष 1948 की जंग के बाद से यहां शरणार्थी आकर बसने लगे थे. ये एक छोटा लेकिन घनी आबादी वाला इलाका है.

जबालिया में 16 स्कूली इमारतों में 26 स्कूल चल रहे हैं, यहां एक फूड डिस्ट्रीब्यूशन सेंटर और दो स्वास्थ्य केंद्र भी हैं. साथ ही लोगों के लिए एक लाइब्रेरी भी है.

जिस जगह धमाका हुआ है वहां का वीडियो भी सामने आया है. वीडियो में धमाके के बाद बना एक बड़ा सा गड्ढा देखा जा सकता है.

हमास के अधिकारियों ने धमाके के लिए इसराइल को ज़िम्मेदार ठहराया है लेकिन इसराइल ने फ़िलहाल इस बारे में कोई बयान जारी नहीं किया है.

sarah
@sahouraxo

Hello world!

Israel dropped 6 US-made bombs and wiped off an entire residential neighborhood in Jabalia refugee camp, Gaza.

400+ Palestinians killed and wounded, mostly children and women.

A genocide is happening right before our eyes and Western leaders refuse to stop it!

sarah
@sahouraxo

Where is the International Criminal Court?!

Israel just carpet bombed an entire neighborhood of 15-30 houses in densely packed Jabalia refugee camp, Gaza, using American bombs.

More than 400 Palestinians killed and wounded so far.

This is not “self-defense”. This is genocide.

Imran Shahzad
@DigtalWorld11
·

In Gaza, 50 Palestinians, including both martyrs and wounded are arriving to hospitals every hour! They are not just numbers! Each one had a home, a story, a family, ambitions, dreams, and memories.

TIMES OF GAZA
@Timesofgaza
·
1h
Palestinian Ministry of Health – Gaza:
400 Palestinians killed, hundreds others injured or missing in a mass lsraeli air attack hitting Jabalia camp, northern Gaza Strip.

The Zionists’ attractive offer to Egypt: accept the Gazans and we will pay off your debt.

The Israeli newspaper Yediot Aharanot writes that Israel has approached Egypt with a proposal – if this country agrees to move the residents of Gaza to the Sinai Peninsula, then Tel Aviv is ready to pay Cairo’s debt to the International Monetary Bank.

Sprinter
@Sprinter99800
·
The Palestinian Ministry of Interior in the Gaza Strip announced that Israeli forces are attempting to enter Al-Rashid Street (West) from Salah ad-Din Street (East) on the outskirts of Gaza City.

Iran Observer
@IranObserver0
·
Erdogan:

Israel must be stopped as soon as possible because it is no longer behaving like a state, and we will work to prosecute it for what it committed in Gaza.