दुनिया

Breaking : अगर फ़िनलैंड और स्वेडन में नैटो की सेना तैनात हुई तो रूस इन दोनों देशों पर हमला कर देगा : पुतीन

 

https://www.youtube.com/watch?v=RtApeqRJfNQ

रूस के राष्ट्रपति व्लादमीर पुतीन ने एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने चेतावनी दी है कि अगर फ़िनलैंड और स्वेडन में नैटो की सेना तैनात हुई तो रूस इन दोनों स्कैंडीनेवियन देशों पर हमला कर देगा।

पुतीन ने कहा कि अगर नैटो ने फ़िनलैंड और स्वेडन में सेना या सामरिक इंफ़्रास्ट्रक्चर तैनात किया तो रूस हमला कर देगा। नैटो फ़िनलैंड और स्वेडन को सदस्यता देने पर सहमति जता चुका है।

बुधवार को तुर्कमनिस्तान में कैस्पियन सागर के तटीय देशों की बैठक के अवसर पर पत्रकार सम्मेलन में बोलते हुए पुतीन ने कहा कि स्वेडन और फ़िनलैंड के नैटो में शामिल होने का विषय यूक्रेन के विषय से बिल्कुल अलग है। मगर साथ ही उन्होंने कहा कि अगर इन देशों में नैटो की सेना और सैनिक इंफ्रास्ट्रक्चर तैनात किया गया तो रूस के पास जवाबी कार्यवाही करने के अलावा कोई चारा नहीं होगा। पुतीन ने कहा कि नैटो शीत युद्ध का हथकंडा है जो अमरीका की विदेश नीति का प्रतिनिधित्व करता है।

पुतीन ने यूक्रेन में जारी रूस के सैनिक आप्रेशन के बारे में बात करते हुए कहा कि निर्धारित लक्ष्य पूरे हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि हमारा अंतिम लक्ष्य दोनबास के इलाक़े की हिफ़ाज़त करना और वहां एसे हालात बनाना है जिससे रूस की सुरक्षा के लिए कोई समस्या पैदा न हो।