देश

‘बीमारी का मजाक बनाकर घटिया राजनीती कर रही BJP’

दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर आप नेता सत्येंद्र जैन के मसाज वाले मामले पर बात करते हुए बीजेपी पर घटिया राजनीति करने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि, सत्येंद्र जैन पिछले 6 महीने से जेल में बंद हैं. वो इस दौरान जेल में गिर गए थे जिस कारण उनके स्पाइन में चोट लगी थी और उनकी सर्जरी हुई.

Manish Sisodia On BJP: दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर आप नेता सत्येंद्र जैन के मसाज वाले मामले पर बात करते हुए बीजेपी पर घटिया राजनीति करने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा, सत्येंद्र जैन पिछले 6 महीने से जेल में बंद हैं. वो इस दौरान जेल में गिर गए थे जिस कारण उनके स्पाइन में चोट लगी थी और उनकी सर्जरी हुई.

मनीष सिसोदिया ने अस्पताल के कुछ कागज दिखाते हुए दावा कर कहा, सत्येंद्र जैन को डॉक्टर्स ने लिखकर दिया है कि उन्हें फिजियोथेरेपी की जरूरत है जिस कारण वो मसाज करा रहे हैं. बीजेपी द्वारा जारी वीडियो पर अपना गुस्सा जाहिर करते हुए उप मुख्यमंत्री बोले, किसी भी बीमार शख्स को जेल इस तरह की जरूरत पड़ सकती है और बीजेपी इस तरह की वीडियो जारी कर मजाक बना रही है. सवाल उठा रही है. बीजेपी घटिया राजनीति कर रही है, नीचता पर उतर आयी है.

बीमारी का मजाक बनाकर जीतना चाहते हैं चुनाव- मनीष सिसोदिया

मनीष सिसोदिया यहीं नहीं रुके उन्होंने सत्येंद्र जैन के बचाव में ये तक कह दिया कि उन्हें गलत तरीके से जेल में बंद कर रखा है और अब उनकी वीडियो जारी किया जा रहा है. मनीष सिसोदिया ने कहा कि, इनको (बीजेपी) पता है कि ये एमसीडी चुनाव हार रहे हैं. गुजरात चुनाव हार रह रहे हैं इसलिए वो इस नीचता पर उतर आए हैं. किसी व्यक्ति की बीमारी का मजाक बनाकर बीजेपी चुनाव जीतना चाहती है.

कोर्ट ने वीडियो जारी करने से मना किया था- मनीष सिसोदिया

मनीष सिसोदिया ने दावा करते हुए ये भी कहा कि, कोर्ट ने इस वीडियो के जारी करने को लेकर मना किया था लेकिन इसके बावजूद बीजेपी द्वारा इसे जारी किया गया है. जो बेहद शर्मनाक है. उपमुख्यमंत्री ने कहा कि बीजेपी द्वारा उठाया गया ये कदम उसके डर और घटिया राजनीति को दर्शाती है.

ये आम आदमी पार्टी नहीं बल्कि… – बीजेपी

मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप में जेल में बंद दिल्ली सरकार के मंत्री सत्येंद्र जैन के मसाज वीडियो पर बीजेपी ने भी कड़ा वार किया है. दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष आदेश गुप्ता और बीजेपी प्रवक्ता गौरव भाटिया ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि, ये आम आदमी पार्टी नहीं है, ये बदनाम, दाम पार्टी है.