विशेष

BJP का पेट अभी मणिपुर से भरा नहीं है, इसीलिए BJP ने पूरे देश को मणिपुर बनाने की ठान ली है, संभल हिंसा मुसलमानों के ख़िलाफ़ BJP की नफ़रत का नतीजा है!

Supriya Shrinate
@SupriyaShrinate
लगता है BJP का पेट अभी मणिपुर से भरा नहीं है, इसीलिए BJP ने पूरे देश को मणिपुर बनाने की ठान ली है

उत्तर प्रदेश के संभल में हुआ विवाद और उसके बाद की हिंसा में 4 लोगों की मौत योगी आदित्यनाथ की सरकार, उनके प्रशासन उनकी पुलिस की नाकामयाबी नहीं बल्कि मुसलमानों के ख़िलाफ़ उनकी नफ़रत का नतीजा है

जिस तरीके से ख़ाकी वर्दी पहनने वाले चिल्ला-चिल्ला कर कह रहे हैं, गोली चला बे

जिस तरीके से सर्वे करने वालों के साथ नारेबाजी करते लोग चल रहे हैं

ये इस ओर इशारा करता है कि षड्यंत्र के तहत पूरा मामला रचा गया है

एक पैटर्न है जहाँ सुर्ख़ियाँ बटोरने के लिए कुछ लोग लोअर कोर्ट में अपील डालेंगे — फिर ऑर्डर आएगा — मस्जिदें खोदी जाएँगी — बवाल होगा — BJP अपनी राजनैतिक रोटियाँ सेकेगी — लेकिन जिस लोगों की जान जाएगी उसका ज़िम्मेदार कौन है?

कौन देश में हर वक़्त नफ़रत भड़काये रखना चाहता है, कौन चाहता है हर वक़्त सियासी उबाल रहे, कौन मारने काटने नफ़रत की बातें करता है, इस देश को बाँटने के एजेंडा आख़िर भाजपाई और योगी मोदी जैसे लोग क्यों चला रहे हैं?

क्या मिलेगा आपको मेरे देश को जला कर?

आशा है – सुप्रीम कोर्ट इस मामले और ऐसे बाक़ी मामलों पर भी स्वतः संज्ञान लेकर कुछ ठोस कदम उठाएगा

शांति और सौहार्द के बिना जीना मुश्किल है. हम, हमारा परिवार, हमारा समाज बिना शांति के पनप नहीं सकता. एक बात याद रखिएगा आपके बच्चे को दंगाई बनाने वालों के अपने बच्चे अमेरिका और इंग्लैंड की यूनिवर्सिटी में पढ़कर मौज काट रहे हैं

फैसला आप कीजिए- क्योंकि आज चलने वाली गोली में अगर 17 साल के नईम की मौत हुई है तो कल दंगे में वो गोली आपके 17 साल के नवीन पर भी चल सकती है

सोचिए यह भाजपाई आपको नफ़रत की आग में झुलसा कर क्या बना रहे हैं?

Image

Zakir Ali Tyagi
@ZakirAliTyagi
संभल में गोली लगने के बाद कैफ़ (17) की इलाज के दौरान मौत, एक और अयान (18) नामक युवक की इलाज के दौरान मौत हुई है, अब तक गोली लगने से 5 लोगों की हो चुकी है मौत!

Image

ऑन कैमरा फायरिंग करने वाली पुलिस ने कह दिया है कि हमने कोई गोली नही चलाई, यानी मृतक अपनी जेब में गोली रखकर लाये थे और बिना हथियार के उन्होंने जेब से गोली निकालकर अपने शरीर में घुसा ली जिसके बाद उनकी मौतें हो रही है!