उत्तर प्रदेश राज्य

#bijnor : सगे मामा इक़बाल ने भांजे पर कुल्हाड़ी से किए ताबड़तोड़ वार, हत्या से फैली सनसनी

TRUE STORY
@TrueStoryUP
न कांपे हाथ, न दहला कलेजा: मामा ने सगे भांजे पर कुल्हाड़ी से किए ताबड़तोड़ वार, हत्या से फैली सनसनी..

UP के बिजनौर में बेगावाला में छोटे भाई के साथ खेत पर पानी देने जा रहे युवक इंतज़ार की सगे मामा इक़बाल ने रंजिश के चलते कुल्हाड़ी से वार कर हत्या कर दी। हमले में उसका भाई जावेद गंभीर रूप से घायल हुआ, जिसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस मामले में पुलिस ने इकबाल और साजिद को गिरफ्तार कर लिया है।